पाटन (पलामू) : गुरुवार को पाटन के सूठा में एक कुआं से एक युवक का शव मिला. शव की पहचान संदीप चंद्रवंशी के रूप में की गयी. इसकी सूचना पाटन पुलिस को दी गयी. पाटन अंचल के पुलिस निरीक्षक संदीप कुमार तिवारी घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में किया. ग्रामीणों ने पहले शव को नहीं उठाने दिया.
ग्रामीण खोजी कुत्ता की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों के मांग पर पुलिस ने खोजी कुत्ता को बुलाया लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया. संदीप के पिता दीपक राम उर्फ लल्लू ने बताया कि 11 जून की रात करीब 8:30 बजे संदीप खाना खाकर घर से निकला था. उस समय से वह गायब था. गुरुवार को सूचना मिली की कुआं में एक शव है. ग्रामीणों के सहयोग से शव निकाला गया तो उसकी पहचान संदीप के रूप में की गयी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संदीप की हत्या दूसरे जगह कर कुआं में डाला गया है. संदीप की हत्या क्यों की गयी, इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है. जानकारी मिलने पर लेस्लीगंज अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी अनूप बड़ाइक घटनास्थल पर पहुंचे.