मेदिनीनगर : पलामू भीषण गर्मी की चपेट में है. तेज लू चल रही है. गर्मी व धूप से लोग परेशान हैं. इसी परेशानी के बीच लोगों को बिजली व पानी का संकट झेलना पड़ रहा है. झाविमो के युवा नेता दिलीप सिंह नामधारी ने कहा कि पलामू अब प्रमंडल बन गया. लेकिन यहां पानी व बिजली की समुचित व्यवस्था नहीं हो सकी.
जिला प्रशासन को चाहिए कि लोगों को बिजली व पानी संकट से निजात दिलाये. इसके लिए प्रशासन को योजनाबद्ध तरीके से काम करना होगा. शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी बिजली व पानी की समस्या गंभीर बनी हुई है. उन्होंने कहा कि लोगों को पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है. लोग पानी की जुगाड़ में भटक रहे है.
ऐसी स्थिति से छुटकारा मिले, इसके लिए प्रशासन सक्रियता के साथ काम करे. वही आम आदमी को भी अब जल संचय के लिए जागरूक होना पड़ेगा. क्योंकि समय बदल रहा है. पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधा लगाने के साथ-साथ पेड़ों को भी बचाना होगा.