मेदिनीनगर : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार प्रयासरत है. इसी उद्देश्य को लेकर केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार ने कई तरह की स्वास्थ्य सेवाएं शुरू की है. राज्य के सभी जिलों में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ की जा रही है. मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री श्री चंद्रवंशी शनिवार को सदर अस्पताल परिसर में आयोजित उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे.
अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक के भवन का जीर्णोद्धार करने के बाद उसका उद्घाटन किया गया. मंत्री श्री चंद्रवंशी ने कहा कि पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के सदर अस्पताल की व्यवस्था काफी सुदृढ़ हुई है. मेडौल संस्था ने जांच की व्यवस्था की है. सीटी स्कैन, डायग्नोस्टिक सेंटर आदि की भी व्यवस्था है. जल्द ही ट्रोमा सेंटर भी खोला जायेगा.
उन्होंने कहा कि पलामू प्रमंडल मुख्यालय में मेडिकल कॉलेज का भवन बनकर तैयार है. निकट भविष्य में मेडिकल की पढ़ाई शुरू होगी.यह कॉलेज पलामू प्रमंडल वासियों के लिए वरदान साबित होगा. मेडिकल कॉलेज खुलने से स्वास्थ्य सेवा की व्यवस्था सुदृढ़ हो जायेगी. अब यहां के लोगों को इलाज के लिए दूसरे जगहों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत राज्य के 57 लाख बीपीएल परिवार को गोल्डेन कार्ड उपलब्ध कराना था. लेकिन फिलहाल 32 लाख लोगों को गोल्डेन कार्ड मिला है. जल्द ही शेष लोगों को भी यह कार्ड उपलब्ध करा दिया जायेगा. अस्पताल में शव वाहन एवं मोबाइल मेडिकल वैन भी उपलब्ध कराया जायेगा.
रक्त सेवा से बड़ी कोई मानव सेवा नहीं है. रक्तदान के प्रति लोगों को अपनी मानसिकता बदलनी होगी. सभी लोग जागरूक होकर रक्तदान करें, इसके लिए अपना नजरिया बदलना होगा. सांसद वीडी राम ने केंद्र व राज्य सरकार के कार्यों की सराहना की. सदर अस्पताल के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्था सुदृढ़ किया जाना चाहिए ताकि लोगों को सहज रूप में बेहतर इलाज की सेवा मिल सके. विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि सरकार हर क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है.
डीडीसी बिंदु माधव प्रसाद सिंह, इंद्रजीत सिंह डिंपल आदि ने सरकार के कार्य की सराहना की. सिविल सर्जन डॉ जानएफ कनेडी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए ब्लड बैंक की व्यवस्था की जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन डीपीएम प्रवीण सिंह ने किया. मौके पर डॉ विजय सिंह,डॉ आरके रंजन, डॉ आनंद कुमार, डॉ अनिल श्रीवास्तव, डॉ राजेश कुमार,आरसीएचओ डॉ अनिल कुमार, डीपीओ अरविंद कुमार, रेणुका पांडेय आदि मौजूद थे.