मोहम्मदगंज : वन क्षेत्र के मोहम्मदगंज, भजनिया, गोराडीह , बरवाडीह पंचायत के किसान इन दिनों झुंड से अलग होकर भटके एक हाथी से परेशान है. करीब 15 दिन से इन इलाकों के किसानों के घर व खेत मे लगी फसल ईख, सब्जी व मूंग की फसल को बरबाद कर रहे है. किसानों ने बताया कि […]
मोहम्मदगंज : वन क्षेत्र के मोहम्मदगंज, भजनिया, गोराडीह , बरवाडीह पंचायत के किसान इन दिनों झुंड से अलग होकर भटके एक हाथी से परेशान है. करीब 15 दिन से इन इलाकों के किसानों के घर व खेत मे लगी फसल ईख, सब्जी व मूंग की फसल को बरबाद कर रहे है. किसानों ने बताया कि हाथी का आश्रय स्थल मोहम्मदगंज वन क्षेत्र के रंगीलवा नामक जंगल में है.
शाम ढलते ही इस जंगल से निकल कर हाथी किसानों के खेतों में पहुंच कर फसल को नुकसान करता है. बीती रात किसान हरिचरण यादव का ईख का फसल व घर को गिरा दिया है. किसान मथुरा मेहता, चतुर्गुण मेहता, नरेश राजवार, जोखू प्रजापति समेत कई किसानों पर हाथी जानलेवा हमला के साथ फसल व घरों को नुकसान किया है. प्रभावित किसान कई बार इस घटना कि जानकारी वन विभाग को दी है. इस मामले में अब तक किसानों को केवल आश्वासन ही अब तक मिला है.
मनातू के देलहा में लकड़ा लदा ट्रैक्टर जब्त
पाटन : पलामू. मनातू वन क्षेत्र के देलहा पीएस से वन विभाग की छापामारी टीम ने अवैध तरीके से लकड़ी ले जा रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. मनातू रेंज के वन क्षेत्र पदाधिकारी पीएन झा ने बताया कि सूचना मिली थी कि लकड़ी तस्कर द्वारा देलहा पीएस से लकड़ी काटकर ले जाया जा रहा है. सूचना मिलते ही तत्काल वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर छापामारी टीम गठित कर छापामारी की गयी.
इस दौरान लकड़ी लदा एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया. ट्रैक्टर चंदन कुमार मेहता का बताया जाता है. श्री झा ने कहा कि छापामारी दल को देखते हुए ट्रैक्टर चालक व लकड़ी तस्कर फरार हो गये. ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ वन अधिनिमय के तहत मामला दर्ज किया गया है. ट्रैक्टर को पाटन वन क्षेत्र कार्यालय में रखा गया है.
महिला झुलसी, रेफर
हुसैनाबाद. हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के सड्या गांव की एक वृद्ध महिला आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गयी. मिली जानकारी के अनुसार सड्या गांव की 62 वर्षीय बासमती कुंवर एक वृद्ध महिला घर में खाना बना रही थी. इस बीच साड़ी में किसी प्रकार आग पकड़ लिया और फिर जिससे पूरे शरीर मे आग पकड़ ली.परिजनों ने आनन फानन किसी तरह आग पर काबू पाया. परिजनों ने बुरी तरह झुलसी बासमती कुंवर को हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया,जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेदिनीनगर रेफर कर दिया.