मेदिनीनगर : पलामू उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने चैनपुर सीओ से स्पष्टीकरण मांगा है. डीसी ने पूछा है कि क्यों नहीं चैनपुर सीओ को नो वर्क नो पे कर दिया जाये. इसके अलावा छतरपुर के अंचल पदाधिकारी के खिलाफ प्रपत्र (क) गठित करने का निर्देश दिया है. डीसी डॉ अग्रहरि ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की योजना की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि इन दोनों योजनाओं के कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं है.
Advertisement
चैनपुर सीओ से स्पष्टीकरण व छतरपुर सीओ पर आरोप गठित
मेदिनीनगर : पलामू उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने चैनपुर सीओ से स्पष्टीकरण मांगा है. डीसी ने पूछा है कि क्यों नहीं चैनपुर सीओ को नो वर्क नो पे कर दिया जाये. इसके अलावा छतरपुर के अंचल पदाधिकारी के खिलाफ प्रपत्र (क) गठित करने का निर्देश दिया है. डीसी डॉ अग्रहरि ने मंगलवार को समाहरणालय […]
इस पर डीसी ने खासी नाराजगी व्यक्त की. कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. समीक्षा के दौरान यह बात उभर कर सामने आयी कि कंप्यूटर अॉपरेटर की कमी के कारण भी कार्य प्रभावित हो रहा है. इस पर उपायुक्त ने कंप्यूटर अॉपरेटरों की संख्या बढ़ाते हुए 24 घंटे कार्य कराने का निर्देश दिया. कहा कि दो शिफ्टों में काम हो, लेकिन यह सुनिश्चित हो कि ससमय काम हो और लोगों तक योजना का लाभ हो.
इसके अलावा डीसी ने मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के लिए हल्का वाइज लाभुकों की डाटा इंट्री कराने का निर्देश दिया. सभी अंचल पदाधिकारियों से यह कहा गया है कि 15 दिनों के अंदर दाखिल खारिज के लंबित आवेदनों का निष्पादन करें. यदि तय समय सीमा के अंदर कार्य का निष्पादन नहीं होता है, तो राइट टू सर्विस एक्ट के तहत संबंधित पदाधिकारी खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बैठक में अपर समाहर्ता प्रदीप कुमार प्रसाद, सदर सीओ रामनरेश सोनी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement