डीसी के आदेश के बाद सीओ को मिला जांच का जिम्मा
Advertisement
जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई : एसडीओ
डीसी के आदेश के बाद सीओ को मिला जांच का जिम्मा मेदिनीनगर : सुदना के श्री सर्वेश्वरी समूह आश्रम रोड में पीपल का हरा वृक्ष काटे जाने के मामले में उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि के आदेश के आलोक में जांच शुरू हो गयी है. डीसी डॉ अग्रहरि ने इस मामले में एसडीओ नंदकिशोर गुप्ता […]
मेदिनीनगर : सुदना के श्री सर्वेश्वरी समूह आश्रम रोड में पीपल का हरा वृक्ष काटे जाने के मामले में उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि के आदेश के आलोक में जांच शुरू हो गयी है. डीसी डॉ अग्रहरि ने इस मामले में एसडीओ नंदकिशोर गुप्ता को जांचकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है. उपायुक्त के इस आदेश के आलोक में एसडीओ श्री गुप्ता ने सदर सीओ रामनरेश सोनी को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है.
पीपल का हरा पेड़ काटे जाने के मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने उपायुक्त को आवेदन दिया था. जिस पर उपायुक्त ने कार्रवाई का आदेश दिया है. मालूम हो कि सुदना में पीपल का हरा पेड़ अज्ञात लोगों द्वारा दिन में ही काट दिया गया था.
जो चर्चा है, उसके मुताबिक पेड़ कटवाने के पीछे एक प्रभावशाली व्यक्ति का हाथ है. कहा जाता है कि उस पीपल पेड़ में घंट टांगा जाता था. इसलिए किसी ज्योतिष ने बताया था कि शास्त्र के अनुसार घर के सामने पेड़ में घंट टांगा जाना शुभ नहीं है. उसके बाद यह पेड़ कटवाया गया है. इसे लेकर लोगों में काफी रोष है. इस मामले को लेकर डीएफओ कुमार मनीष ने भी डीसी डॉ अग्रहरि को रिपोर्ट दी है.
कहा है कि पांच जून को पर्यावरण दिवस के दिन जहां यह पेड़ कटा उसके आसपास पीपल व बरगद के वृक्ष लगाये जायेंगे. साथ ही यह भी बताया गया है कि पर्यावरण अधिनियम के तहत इस मामले में कार्रवाई का अधिकार एसडीओ के पास है. एसडीओ नंदकिशोर गुप्ता का कहना है कि इस अधिनियम का अध्ययन कर चुके हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद अधिनियम के प्रावधानों के मुताबिक कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement