हुसैनाबाद : देश में मोदी सरकार व पलामू संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी की जीत पर ग्रामीण इलाकों भी जश्न का मॉहौल रहा.इस अवसर पर जमुआ पंचायत के युवाओं द्वारा अबीर गुलाल लगाकर एक-दूसरों को जीत की बधाई दी.लोग जुलूस के शक्ल में अमही ,जमुआ ,माधे कचहरी आदी गांवों को भ्रमण किया.
भाजपा व मोदी की जमकर नारेबाजी की. युवाओं ने कहा की देश को सशक्त व मजबूत सरकार मिल है.मोदी जी के नेतृत्व में सबका विकास सबका साथ के तहत देश का सर्वांगीण विकास होगा.मौके पर उप मुखिया देवशरण राम ,दशरथ यादव ,लवकुश यादव ,अनिल यादव ,राकेश यादव ,राम राज मेहता , परमानंद सिंह,मिथिलेश मेहता ,निरंजन पासवान ,मंजय पासवान समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.