मेदिनीनगर : पलामू सीट से भाजपा को अपने जीत का अनुमान रहा होगा. क्योंकि वोट के बाद से क्षेत्र से जो लगातार रुझान मिल रहे थे, उसके आधार पर भाजपा के नेता यह मानकर चल रहे थे कि जीत तय है. लेकिन जीत का अंतर क्या होगा, इसे लेकर चर्चा होता रहा था. यही कारण है कि उत्साह से लवरेज भाजपा कार्यकर्ता मतगणना केंद्र पर पहुंचे थे.
मतगणना को लेकर कार्यकर्ताओं को बैठने के लिए कैंप भी बना था, जिसमें सांसद वीडी राम के साथ छतरपुर के विधायक राधाकृष्ण किशोर भी मौजूद थे. वहां कार्यकर्ताओं के साथ डालटनगंज के विधायक आलोक चौरसिया भी पहुंचे.
पलामू के साथ-साथ अन्य संसदीय क्षेत्र के परिणाम को भी जानने की उत्सुकता थी. जैसे – जैसे परिणाम आ रहे थे, कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल देखा जा रहा था. बीच-बीच में कार्यकर्ता राज तिलक की करो तैयारी आ रहे हैं भागवाधारी आदि नारे लगा रहे थे. शाम करीब पांच बजे सांसद श्री राम मतगणना केंद्र पर पहुंचे. उनके साथ जिप सदस्य प्रमोद सिंह व किशुनपुर मंडल के भाजपा अध्यक्ष ईश्वरी पांडेय थे.
वहां सांसद श्री राम ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और पलामू के जनता के प्रति अाभार जताया. कहा कि यह जीत पलामू की जनता की जीत है. कार्यकर्ताओं ने पूरी निष्ठा भाव से काम किया. नरेंद्र मोदी जी ने न्यू इंडिया का जो सपना देखा है, वह साकार हो इसके लिए एक बार भी जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में भरोसा जताया है. क्योंकि मोदी जी ने सबका साथ सबका विकास के लक्ष्य को जन – जन तक पहुंचाने का काम किया है.