उंटारी रोड : उंटारी रोड प्रखंड के कुल्ही ग्राम में शुक्रवार को भारद्वाज कोचिंग सेंटर का उद्घाटन हुआ. उद्घाटन नवजवान संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय नेता संजीव कुमार उपाध्यय उर्फ छोटन उपाध्याय ने किया.उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता व संचालन कोचिंग सेंटर के निदेशक मुकेश कुमार पाठक ने किया.
छोटन उपाध्याय ने कहा कि शिक्षा विकास की पहली शर्त है. शिक्षा के बगैर विकास की कल्पना करना भी बेमानी है.जब लोग शिक्षित होंगे, तभी वे अपने अधिकार व कर्तव्य को समझ पायेंगे. श्री उपाध्याय ने संचालकों से बच्चों को संस्कार व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का आग्रह किया. मौके पर अभिषेक पाठक, छोटू गिरी, सुनील पाठक, शंभु पाठक, अजय पाठक, रामवतार पाठक, पप्पू विश्वकर्मा, नेपाली चौधरी, लल्लू चौधरी, प्रमोद चौधरी, पंकज पासवान सहित कई लोग मौजूद थे.