मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या दो के बैंक कॉलोनी में टैंकर से जलापूर्ति शुरू हुई. वार्ड दो का यह इलाका गंभीर रूप से पेयजल संकट से जूझ रहा था. यहां के लोग पानी की जुगाड़ में भटकते रहते थे. मंगलवार से नगर निगम द्वारा इस क्षेत्र में जलापूर्ति शुरू की गयी. निगम के इस प्रयास से लोगों ने राहत की सांस ली है.
बैंक कॉलोनी के रवींद्र तिवारी, उपेंद्र सिंह, विपिन सिंह, ब्रजेश सिंह, गोपाल गुप्ता, संजय, इमरान अंसारी, बिंदुमती देवी, किरण देवी, राधिका देवी आदि लोगों ने निगम के इस प्रयास की सराहना की है. लोगों ने कहा कि पिछले वर्ष ही यह क्षेत्र निगम से जुड़ा है. पूर्व में बैंक कॉलोनी का एरिया जोड़ पंचायत में शामिल था. इस कारण सुदना ग्रामीण जलापूर्ति योजना का पाइप लाइन बैंक कॉलोनी में नहीं बिछाया गया. इसके लिए लोगों ने प्रयास भी किया.
लेकिन विभागीय पदाधिकारियों द्वारा कहा गया कि यह योजना सिर्फ सुदना पंचायत के लिए है. बैंक कॉलोनी जोड़ पंचायत के दायरे में आता है. इस कारण यहां के लोग सुदना जलापूर्ति योजना के लाभ से वंचित है. लोगों ने नगर निगम की मेयर अरुणा शंकर, डिप्टी मेयर राकेश कुमार सिंह उर्फ मंगल सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी विनित कुमार से यह मांग किया है कि अब यह क्षेत्र निगम से जुड़ गया है.
इसलिए पाइप लाइन बिछाकर सुदना जलापूर्ति योजना से लाभ दिया जाये.टैंकर से नियमित जलापूर्ति कराने की मांग की है, ताकि गंभीर रूप से पेयजल संकट से जूझ रहे इस क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सके. साथ ही पेयजल समस्या का स्थायी समाधान करने की दिशा में सकारात्मक प्रयास करने की जरूरत बतायी. जल वितरण कार्य की शुरुआत समाजसेवी अशोक ओझा, प्रकाश राम, धनंजय पांडेय ने किया.