विश्रामालय : विश्रामपुर प्रखंड बीस सूत्री सदस्य शंकर केशरी ने बघमनवा पंचायत के मुखिया पर सरकारी राशि के दोहन का आरोप लगाया है. श्री केशरी ने आरटीआइ से मिली जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि बघमनवा पंचायत के मुखिया रवींद्रनाथ उपाध्याय ने कई योजनाओं का बगैर कार्य कराये सरकारी राशि निकाल ली है.उन्होंने कहा कि बघमनवा मध्य विद्यालय चहारदीवारी के नाम पर राशि की निकासी की है.जबकि वास्तविकता यह है कि स्कूल चहारदीवारी निर्माण में एक भी ईंट नही जोड़ा गया है.
Advertisement
बगैर कार्य कराये राशि निकासी का आरोप
विश्रामालय : विश्रामपुर प्रखंड बीस सूत्री सदस्य शंकर केशरी ने बघमनवा पंचायत के मुखिया पर सरकारी राशि के दोहन का आरोप लगाया है. श्री केशरी ने आरटीआइ से मिली जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि बघमनवा पंचायत के मुखिया रवींद्रनाथ उपाध्याय ने कई योजनाओं का बगैर कार्य कराये सरकारी राशि निकाल ली है.उन्होंने कहा […]
इसी तरह देवी मंडप के पास चौपाल निर्माण के नाम पर भी राशि की निकासी की गयी है.जबकि चौपाल का निर्माण हुआ ही नहीं है. इतना ही नहीं जगनारायण पाल के घर के पास पीसीसी पथ निर्माण के नाम पर बिना कार्य कराये राशि का बंदरबांट किया गया है.शंकर केशरी ने कहा कि उक्त योजनाएं तो बानगी मात्र है.बघमनवा पंचायत के सभी योजनाओं में लूट हुई है.
इस पंचायत के सभी योजनाओं की जांच होनी चाहिए.जांचोपरांत दोषियों पर कार्रवाई भी होनी चाहिये.इधर मुखिया रवींद्रनाथ उपाध्याय ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि श्री केशरी पूर्वाग्रह से ग्रसित हो कर बेबुनियाद आरोप लगा रहे है.पंचायत की सभी योजनाओं में पारदर्शिता के साथ कार्य हुआ है.जो कार्य पूर्ण हुआ है,उसी की राशि निकासी हुआ है.मैं सभी तरह के जांच के लिए तैयार हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement