विश्रामपुर : विश्रामपुर चंद्रवंशी युवा सेवा समिति ने मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद देकर समाज सेवा का अपना संकल्प फिर से दोहराया है. विश्रामपुर ठाकुर मुहल्ला निवासी रमाकांत चंद्रवंशी की माँ का पिछले दिनों लंबी बीमारी के बाद मौत हो गयी थी. आर्थिक तंगी के कारण मृतिका का क्रिया-कर्म नहीं हो पा रहा था.
चंद्रवंशी युवा सेवा समिति के लोगों ने मृतिका के परिजनों को आर्थिक मदद करने का मन बनाया. समिति अध्यक्ष कौशल किशोर व अन्य सदस्य मृतिका के घर गये.समिति के लोगो ने परिजनों को आर्थिक मदद की.ताकि कार्य-कर्म व ब्रह्मभोज पूरे विधि-विधान से हो सके. मौके पर धीरज चंद्रवंशी उदय चंद्रवंशी, अरविंद चंद्रवंशी टिंकू, हेमंत चंद्रवंशी, आकाश चंद्रवंशी, आलोक चंद्रवंशी, चंदन चंद्रवंशी व अमन कुमार मौजूद थे.