चैनपुर : रामनवमी को लेकर चैनपुर थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ अलका कुमारी ने की. बैठक में चैनपुर व आसपास के सैकड़ों की संख्या में गणमान्य व्यक्ति व जनप्रतिनिधि शामिल हुए.मौके पर उपस्थित डीएसपी सुरजीत कुमार ने बैठक के दौरान बारी बारी से एक-एक कर गांव की समस्याओं की जानकारी लिया.
Advertisement
डीजे साउंड बजाने पर होगी कार्रवाई : बीडीअो
चैनपुर : रामनवमी को लेकर चैनपुर थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ अलका कुमारी ने की. बैठक में चैनपुर व आसपास के सैकड़ों की संख्या में गणमान्य व्यक्ति व जनप्रतिनिधि शामिल हुए.मौके पर उपस्थित डीएसपी सुरजीत कुमार ने बैठक के दौरान बारी बारी से एक-एक कर गांव की […]
उन्होंने लोगों से रामनवमी पूजा शांति सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की.कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से जुलूस के दौरान पुलिस बल तैनात की जायेगी.पुलिस शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखेगी, ताकि पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराया जा सके. बीडीओ अलका कुमारी ने कहा कि रामनवमी पर्व एक-दूसरे के साथ मिलजुल कर शांति सौहार्द वातावरण में मनाने की जरूरत है.मौके पर थाना प्रभारी सुनीत कुमार ने कहा कि नवमी के दिन रात्रि 10:00 बजे तक पूजा संपन्न करा लेना है.
थाना प्रभारी ने कहा कि डीजे साउंड 10:00 बजे के बाद नहीं बजेगा, अगर किसी संघ के लोग मनमानी करते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. मौके पर इंस्पेक्टर आर आर शाही, प्रमुख विजय कुमार गुप्ता ,मुखिया लखन चौधरी ,काशी प्रसाद, निरंजन कमलापुरी ,सलामुद्दीन खान, धीरज कुमार ,प्रदीप कुमार, शाहपुर जनरल अध्यक्ष पंकज जयसवाल पत्रकार शेखर सिंह धर्मेंद्र जायसवाल ,दीपक जयसवाल ,भोला पांडे ,मंटू जायसवाल ,बैजू प्रसाद, दुलार सिंह, उप प्रमुख मोहम्मद नौशाद, सुरेश चौधरी ,असगर मियां ,विनोद कमलापुरी, जमालुद्दीन खलीफा आले हसन सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement