22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आमने-सामने : जानें पलामू संसदीय क्षेत्र के सांसद के दावे और विपक्ष का आरोप

पलामू लोकसभा सीट से वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर राज्य के पूर्व डीजीपी वीडी राम चुनाव लड़े थे. वीडी राम ने राजद के मनोज कुमार को हराया था. वीडी राम को 4,76513 एवं मनोज कुमार को 212271 वोट मिला था. वीडी राम ने मनोज कुमार को 264242 मतों से हराया. […]

पलामू लोकसभा सीट से वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर राज्य के पूर्व डीजीपी वीडी राम चुनाव लड़े थे. वीडी राम ने राजद के मनोज कुमार को हराया था. वीडी राम को 4,76513 एवं मनोज कुमार को 212271 वोट मिला था.
वीडी राम ने मनोज कुमार को 264242 मतों से हराया. पिछले लोकसभा चुनाव में घूरन राम झाविमो के टिकट पर लड़े थे. घूरन राम को 156832 वोट मिले थे. इस वर्ष घूरन राम आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा ने एक बार फिर वीडी राम को मैदान में उतारा है. वीडी राम ने लोकसभा में 81 बहस में हिस्सा लिया, कुल 411 सवाल पूछे एवं संसद में उनकी उपस्थिति 92 फीसदी रही.
पांच वर्षों तक क्षेत्र के विकास के लिए सक्रियता से किया काम : वीडी राम
अविनाश
मेदिनीनगर : पलामू के सांसद वीडी राम झारखंड के डीजीपी भी रहे हैं. डीजीपी पद से सेवानिवृत होने के बाद वर्ष 2014 के चुनाव में भाजपा ने उन्हें पलामू संसदीय क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया था. 2014 के चुनाव में उन्हें जीत मिली.
इस बार 2019 के चुनाव में भी पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए पुन: पार्टी प्रत्याशी बनाया है. अपने पांच वर्षों के कार्यकाल को वह किस रूप में देखते हैं, इस दौरान उपलब्धि क्या रही. इस विषय को लेकर प्रभात खबर ने सांसद श्री राम से बातचीत की है. सांसद श्री राम ने कहा कि जनविश्वास की रक्षा कर विकास का बेहतर वातावरण तैयार करने की दिशा में उन्होंने पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ काम किया है.
हमेशा जनता के उम्मीद के अनुरूप काम करने की कोशिश की. पांच वर्षों के दौरान पलामू संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए पूरी सक्रियता के साथ काम किया. इस बार भी वह विकास के मुद्दे पर ही चुनाव लड़ रहे हैं. सांसद श्री राम ने कहा कि जहां तक पलामू संसदीय क्षेत्र में पिछले पांच वर्षों में हुई उल्लेखनीय उपलब्धि की बात है, तो राजहरा कोलियरी में फिर से उत्पादन शुरू होना, गढ़वा बाईपास को स्वीकृति मिलना, सोन नदी का पानी पलामू संसदीय क्षेत्र में लाना, पलामू में मेडिकल कालेज, इंजीनियरिंग कालेज, सिंचाई की 22 परियोजना को मंजूरी मिली है. मेदिनीनगर-रांची मार्ग फोर लेन हो रहा है. यदि तुलनात्मक दृष्टिकोण से देखा जाये, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले पांच वर्षों में जो विकास हुआ है, वह 50 वर्षों पर भारी है. सांसद श्री राम ने कहा कि इस बार के चुनाव में प्रमुख मुद्दा विकास ही है. वैसे लोकतंत्र में चुनाव लड़ने वाले किसी दल को छोटा नहीं आंकना चाहिए. लेकिन अभी कोई भी राजनीतिक दल भाजपा को चुनौती देने की स्थिति में नहीं है.
क्षेत्र में उपस्थिति जरूर रही, पर सभी मोर्चे पर फेल रहे सांसद : मनोज
मेदिनीनगर : 2014 के लोकसभा चुनाव में पलामू संसदीय क्षेत्र से राजद दूसरे स्थान पर रहा था. राजद प्रत्याशी के रूप में मनोज कुमार ने चुनाव लड़ा था. वर्तमान सांसद वीडी राम के कार्यकाल के संदर्भ में पूर्व सांसद श्री कुमार का कहना है कि सांसद के रूप में वीडी राम हर मोर्चे पर विफल रहे हैं.
क्षेत्र में उनकी उपस्थिति तो जरूर रही. लेकिन आम जनता से वह जुड़ नहीं सके. केवल कुछ लोगों के बीच वह घिरे रहे. यही वजह है कि जनता की जो जरूरत थी, उसके अनुरूप विकास कार्य नहीं हुआ. संसद में क्या सवाल उठा, उससे लोगों को क्या लाभ हुआ, यह भी तो पता चलना चाहिए. राजहरा कोलियरी में उत्पादन शुरू होनेवाला है पर जपला सीमेंट फैक्टरी का क्या हुआ? यह भी तो जनता जानना चाहेगी. जनता से भी वे दूर ही रहे. कुल मिलाकर देखें, तो वह सिर्फ नरेंद्र मोदी के नाम पर ही है जीते थे. इस बार भी लहर में निकल सकते हैं.
पर यह उनकी उपलब्धि नहींं होगी. सांसद के रूप में जनभावनाओं के अनुरूप जो कार्य होना चाहिए, वह पलामू में नहीं हुआ है. जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के बजाय कुछ क्षेत्र विशेष के विकास में ही वह लगे रहे. गांवों की क्या स्थिति है, आम जनता क्या सोच रही है, इसका जाकर पता लगा लें कि जनता आखिर क्या सोच रही है.
मनोज कुमार पलामू के सांसद रहे हैं. छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी रहे हैं.फिलहाल राजद ने मनोज कुमार को निष्कासित कर दिया है. लेकिन अभी तक वे किसी दूसरे दल में नहींगये हैं.
2014 लोकसभा चुनाव का परिणाम एक नजर में
प्रत्याशी पार्टी वोट
वीडी राम भाजपा 476513
मनोज कुमार राजद 212271
जीत का अंतर 264242
वर्ष 2004 व 2009 का चुनाव परिणाम
वर्ष विजेता प्राप्त वोट उपविजेता प्राप्त वोट
2004 मनोज कुमार 206733 ब्रजमोहन राम 151589
2009 कामेश्वर बैठा 167995 घूरन राम 144457
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel