छह को महागठबंधन प्रत्याशी घूरन करेंगे नामांकन
Advertisement
मुद्दों के आधार पर भाजपा को घेरेंगे : घूरन राम
छह को महागठबंधन प्रत्याशी घूरन करेंगे नामांकन मेदिनीनगर : लोकसभा चुनाव में पलामू में महागठबंधन नियोजन नीति के सवाल पर भाजपा को घेरेगी. स्थानीय स्तर के साथ-साथ राज्य स्तरीय मुद्दे को उठाते हुए महागठबंधन के प्रत्याशी घूरन राम ने कहा कि विकास के नाम पर केवल भाषणबाजी हुई है. सोमवार को होटल स्वागत में प्रेस […]
मेदिनीनगर : लोकसभा चुनाव में पलामू में महागठबंधन नियोजन नीति के सवाल पर भाजपा को घेरेगी. स्थानीय स्तर के साथ-साथ राज्य स्तरीय मुद्दे को उठाते हुए महागठबंधन के प्रत्याशी घूरन राम ने कहा कि विकास के नाम पर केवल भाषणबाजी हुई है. सोमवार को होटल स्वागत में प्रेस कांफ्रेंस में श्री राम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश है कि समान काम का समान वेतन मिले.
पर झारखंड की सरकार ने इसके विपरीत जाकर काम किया. जब पारा शिक्षक व अनुबंध कर्मियों ने आवाज उठायी तो उनपर सरकार ने दमनकारी नीति अपनायी थी. लाठी बरसायी थी. इस बात को लोग भूले नही है. झारखंड खनिज संपदाओं से परिपूर्ण राज्य है. यहा के जल-जंगल व जमीन पर कॉरपोरेट घरानों का कब्जा हो, इसके लिए सरकार ने लैड बैंक का सब्जबाग दिखाकर किसान मजदूरों को जमीन से बेदखल करने में लगी हुई है. 2004 के बाद जो बहाली हुई है उसका पेंशन भी बंद कर दिया गया है.
यदि महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में जनता का आशीर्वाद मिलता है तो इस मुद्दे को वह संसद के पहले सत्र में ही पूरी मजबूती के साथ उठाने का कार्य करेंगे. नियोजन नीति के माध्यम से कैसे पलामू व गढ़वा के युवाओं को छला गया इस मुद्दे को भी वह जोरशोर से उठायेंगे. भाजपा ने जुमलेबाजी में पांच साल बीता दिया. धरातल पर कुछ काम नजर नहीं आ रहा है.
प्रेस कांफ्रेंस में राजद के जिलाध्यक्ष शंकर यादव ने कहा कि चतरा लोकसभा के प्रत्याशी सुभाष यादव पांच अप्रैल को व पलामू लोकसभा के महागठबंधन के प्रत्याशी घुरन राम छह अप्रैल को अपना नामंकन पत्र दाखिल करेंगे.उन्होंने कहा कि इस बार की लड़ाई नेता बनाम जनता की है. 2014 में भाजपा ने जो वादा किया था, उसमें एक भी वादा पूरा नही हुआ. इस मौके पर ईश्वरी महतो, इश्तेयाक अली देहाती, संतोष मेहता, जितेन्द्र चंद्रवंशी, परवेज हसन, कृष्णा यादव, संतोष यादव आदि लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement