डालटनगंज : झारखंड के पलामू जिला में हथियार के साथ दो अपराधियों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया. इनके पास से लोडेड पिस्टल और जिंदा गोलियां बरामद हुई हैं. मामला हुसैनाबाद क्षेत्र का है.
हुसैनाबाद के सिंचाई कॉलोनी के पास एसडीपीओ विजय कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चल रहा था. इसी दौरान दोनों अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गये. उनकी तलाशी लेने पर एक के पास से लोडेड पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुए.