पांडू : पांडू थाना क्षेत्र के ओबरा के स्व. राजेश्वर साव का पुत्र सुधीर गुप्ता (28वर्ष) की मौत मंगलवार की दोपहर में बिजली करंट की चपेट में आने से हो गयी. बताया जा रहा है कि सुधीर गुप्ता घर के पास चापाकल पर नहाने गया था.
इसी दौरान पास में नंगा तार शरीर से स्पर्श हो गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी .घटना की जानकारी मिलने के बाद पांडू पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल भेज दिया है. उसके माता-पिता का देहांत पहले ही हो चुका था. दुकान चला कर अपनी जीविका का चला रहा था .घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. उसकी मौत हो जाने पर उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.