17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में भाजपा जिला संयोजक की मौत

सतबरवा : रांची-मेदिननगर मुख्य मार्ग पर सतबरवा थाना क्षेत्र के लहलहे गांव के समीप सड़क दुर्घटना में भाजपा आईटी सेल कॉल सेंटर के पलामू जिला संयोजक राहुल शर्मा (22 वर्ष ) गंभीर रूप से घायल हो गये .स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया लाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी.घटना रविवार रात्रि 8:00 […]

सतबरवा : रांची-मेदिननगर मुख्य मार्ग पर सतबरवा थाना क्षेत्र के लहलहे गांव के समीप सड़क दुर्घटना में भाजपा आईटी सेल कॉल सेंटर के पलामू जिला संयोजक राहुल शर्मा (22 वर्ष ) गंभीर रूप से घायल हो गये .स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया लाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी.घटना रविवार रात्रि 8:00 बजे की है.

बताया जा रहा है कि राहुल शर्मा मेदिननगर से बाइक से सतबरवा घर वापस आ लौट रहे थे, इसी दौरान लहलहे समीप अज्ञात ट्रक ने बाइक में धक्का मार दिया, जिसमें वे घायल हो गये. गंभीर अवस्था में सतबरवा पुलिस के सहयोग से सदर अस्पताल मेदिनीनगर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
बताया जाता है कि राहुल शर्मा को सिर पर तथा छाती पर काफी चोटें आयी थी. सोमवार को सतबरवा स्थित मलय नदी के तट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. राहुल शर्मा काफी हसमुख तथा मिलनसार व्यक्ति थे.घटना के बाद परिवार समेत आस-पड़ोस में मातम छाया हुआ है. वहीं राहुल शर्मा के मौत पर भाजपा के पलामू जिला अध्यक्ष नरेंद्र पांडेय परिजनों से मिले व गहरी शोक संवेदना प्रकट किया. जबकि पलामू जिला परिषद के उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ,अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री अवधेश सिंह चेरो, प्रखंड प्रमुख प्रमिला देवी ,जिला परिषद सदस्य चिंता देवी, मुखिया संजय कुमार मिश्र,प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष रवि प्रसाद ,मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा, विधायक प्रतिनिधि राणा प्रताप कुशवाहा सांसद प्रतिनिधि मनीष कुमार, झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष अजय उरांव ,कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष रमजान खान, राजद नेता संजय यादव, भाजपा युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष पप्पू सिंह, अजय सोनी चंदन प्रसाद समेत कई लोगों ने दुख संवेदना प्रकट किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें