हुसैनाबाद : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जपला इकाई द्वारा शुक्रवार हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सम्मानित किया गया. अभाविप के नगर मंत्री सौरभ सिंह सोलंकी क नेतृत्व में अभाविप का एक शिष्टमंडल एसडीपीओ विजय कुमार को बुके देकर सम्मानित किया.
साथ ही अभाविप के सदस्यों ने क्षेत्र में अमन चैन व सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा की. एसडीपीओ विजय कुमार ने अभाविप के सदस्यों को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि युवा शक्ति को शिक्षित व संगठित होने की जरूरत है. युवा शक्ति के कंधे पर देश का भविष्य है. मौके पर अभाविप के नगर मंत्री अमृत कुमार ,राकीव आलम,उदल कुमार ,सोशल मीडिया प्रभारी कुंदन कुनाल ,राज कुमार राज, सुरज तिवारी ,धनंजय वर्मा, धीरेंद्र कुमार सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.