पांकी (पलामू) : पांकी थाना क्षेत्र के होटवार में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट हुई. इसमें अख्तर अंसारी, कुरबान अंसारी, लयलून बीबी, रियाज अंसारी घायल हो गये. पांकी स्वास्थ्य केंद्र में सभी घायलों को इलाज किया गया. गंभीर रूप से घायल लयलून बीबी व रियाज अंसारी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
अख्तर अंसारी ने गांव के ही मुस्तकीम अंसारी, जलील अंसारी, हाफीज महताब, बबलू अंसारी, अमीन अंसारी, मुस्तफा अंसारी, रफीक मियां व आलम अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.