हुसैनाबाद : जपला देवरी मुख्य पथ के महुराव खेल मैदान के समीप गुरुवार को टेंपो पलट गया.जिसमें एक की मौत व चार लोग घायल हो गये. इस सड़क दुर्घटना में बिहार औरंगाबाद टंडवा थाना क्षेत्र के लहंग करमा निवासी विनोद भुइयां 40 की मौत हो गयी. जबकि चार लोग घायल हो गये .
घायलों में सिगसिगी निवासी सरीता देवी, वहीं गढवा बेलचंपा के दरमी नावाडीह निवासी साकेत सिंह,शंकर रजक ,निरंजन सिंह शामिल हैं. जबकि टेंपू चालक फरार बताया जाता है. घायल निरंजन सिंह ने बताया की हम सभी लोग गुप्ता धाम बाबा मंदिर से लौट रहे थे. सोन पार करने के बाद देवरी घाट से जपला आने के लिए टेंपो पकड़ा.
टेंपो चालक बार-बार मोबाइल से गाना बजाने के लिए प्रयास कर रहा था. इसी क्रम में वह टेंपो चालन में डिस्ट्रर्ब हो रहा था. जिससें असंतुलित होकर टेंपो पलट गया.पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी.