रेहला (पलामू) : विश्रामपुर नगर परिषद अंतर्गत वार्ड छह की 78 महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस चूल्हा व सिलिंडरदिया गया. लाभुक महिलाओं के बीच गैस चूल्हा व सिलिंडर का वितरण वार्ड पार्षद मुन्नी देवी व युवा समाज सेवी ज्वाला गुप्ता ने संयुक्त रूप सकिया.
पार्षद मुन्नी देवी ने कहा कि सरकार के हर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जायेगा. किसी के साथ कोई भेदभाव बरता नहीं जायेगा.ज्वाला गुप्ता ने कहा कि सरकार गरीबों व महिलाओं के लिये कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. मौके पर संजय कुमार,रोशन कुमार,रोहित गुप्ता,राहुल गुप्ता,मनीष गुप्ता,अर्जुन कुमार,सुमंत कुमार,सहित कई लोग मौजूद थे.