हुसैनाबाद/पलामू : हुसैनाबाद प्रखंड के बैरांव उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक पर छात्र के अभिभावक ललीत मेहता व वार्ड सदस्य आशा देवी ने बुधवार को हुसैनाबाद महिला एवं बाल संरक्षण थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि सोमवार को विद्यालय के पारा शिक्षक कृष्णा मेहता ने स्कूल से बैटरी चोरी के मामले को लेकर छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट कर चार घंटे तक बंधक बना रखा था.
इस दौरान कई बच्चे बेहोश भी हो गये थे . बच्चों द्वारा चिल्लाने पर कई ग्रामीण वहां पहुंचकर बच्चों को बाहर निकाला. शिक्षक ने बच्चों को अपने-अपने घर से पैसा जमाकर बैटरी की कीमत की मांग की थी.नहीं देने पर विद्यालय में नहीं आने की धमकी भी दी थी. इस घटना को लेकर कई बच्चे काफी भयभीत है. इस संबंध में महिला थाना प्रभारी गणेश केवट ने बताया कि मामले को दर्ज कर लिया गया है.