छत्तरपुर : प्रखंड के उदयगढ़ पंचायत के मुखिया राजेंद्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मुखिया के गिरफ्तारी के विरोध में मुखिया संघ ने मशाल जुलूस निकाला. कहा गया कि मुखिया राजेंद्र यादव को छतरपुर पुलिस ने एक साजिश के तहत झूठा मुकदमा दर्ज कर फंसाया है. मशाल जुलूस का नेतृत्व मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष शंभु यादव ने किया. जुलूस प्रखंड कार्यालय परिसर से निकल कर एनएच 98 पर भ्रमण करते हुए वापस लौटकर प्रखंड परिसर आकर समाप्त हुआ.
जुलूस में शामिल लोग हाथों में मशाल लिए थाना प्रभारी छत्तरपुर के विरोध में नारे लगा कर कार्रवाई करने के साथ ही मुखिया पर से झूठा मुकदमा वापस करने की मांग कर रहे थे. मुखिया संघ के अध्यक्ष शंभु यादव ने बताया कि मुखिया राजेंद्र यादव पर से झूठा मुकदमा वापस कर उन्हें रिहा नहीं किया, तो 14 फरवरी को प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया जायेगा. इसके बाद चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.
मशाल जुलूस में नगर पंचायत अध्यक्ष मोहन जायसवाल, मुखिया संघ अध्यक्ष शंभु यादव, लवलेश यादव बासुदेव पासवान, नसरुल्लाह, लालमोहन गुप्ता सहित सभी 23 पंचायतों के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण शामिल थे .