सतबरवा/पलामू : झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह झारखंड विकास मोर्चा के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को शिकस्त देने के लिए महागठबंधन का होना जरूरी है. बुधवार को महागठबंधन के नेताओं की बैठक दिल्ली में होना तय है. इस बैठक में झारखंड विकास मोर्चा की ओर से विधायक दल के नेता प्रदीप यादव तथा राज्य के पूर्व मंत्री बंधु तिर्की भाग लेंगे. श्री मरांडी बुधवार को रांची जाने के क्रम में सतबरवा के कंचन ढाबा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही.
उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य के भाजपा नीत सरकार में विकास के नाम पर लूट मची हुई है जिस वजह से राज्य की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. श्री मरांडी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार तथा राज्य की रघुवर दास की सरकार देश की जनता को हरेक क्षेत्र में गुमराह कर रही है. इनकी सरकार जुमलेबाजी पर चल रही है जिसे देश की जनता आने वाले लोकसभा चुनाव में सबक सिखाने का कार्य करेगी. मौके पर केंद्रीय प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी, नीलम देवी, मुमताज खान , झारखंड विकास मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष आशीष कुमार सिंहा, रामनाथ पाठक, राजेंद्र सिंह, गंगेश्वर सिंह , अजय सिंह, रविंद्र यादव ,अली शेर खान समेत कई लोग उपस्थित थे.