।। प्रतिनिधि ।।
मेदिनीनगर के परिसदन में आयोजित मिलन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने पार्टी की सदस्यता दिलायी. मालूम हो कि पिछले विधानसभा चुनाव में विश्रामपुर विस क्षेत्र में अंजू सिंह दूसरे स्थान पर रही थी. चुनाव हारने के बाद भी अंजू सिंह के पति अभिमन्यु सिंह की सक्रियता क्षेत्र में बनी हुयी है.
अभिमन्यु की सक्रियता स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के लिए राजनीतिक तौर पर परेशानी का सबब है, अभिमन्यु की सक्रियता रोकने के लिए स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने पद का प्रभाव भी दिखाया, बावजूद इसके अभिमन्यु और उनकी मोर्चा की सक्रियता विश्रामपुर इलाके में कायम रहा.
आज जब अभिमन्यु अपनी पत्नी अंजू के साथ झामुमो में आ गये तो पलामू प्रमंडल के गढ़वा, पांकी के बाद विश्रामपुर में सशक्त दावेदारी हो गयी है, खास तौर पलामू जो कभी झामुमो के प्रभाव वाला क्षेत्र नही रहा है वैसे इलाके में मोर्चा का बढ़ता कद अन्य राजनितिक दलों की परेशानी बढ़ा सकता है, इससे इंकार नही किया जा सकता.