14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनपीयू का राष्ट्रीय संगोष्ठी 28 व 29 को

मेदिनीनगर : नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय अंतर्गत जीएलए कॉलेज के स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग द्वारा टाउन हाल में 28 व 29 नवंबर को दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. गुणात्मक उच्चतर शिक्षा व झारखंड का औद्योगिक विकास विषय पर चर्चा होगी. कार्यक्रम 10 बजे से शुरू होगा. यह जानकारी अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष सह आयोजक […]

मेदिनीनगर : नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय अंतर्गत जीएलए कॉलेज के स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग द्वारा टाउन हाल में 28 व 29 नवंबर को दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. गुणात्मक उच्चतर शिक्षा व झारखंड का औद्योगिक विकास विषय पर चर्चा होगी. कार्यक्रम 10 बजे से शुरू होगा. यह जानकारी अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष सह आयोजक सचिव डॉ राजकुमार सिन्हा ने दी. पत्रकारों से बातचीत में श्री सिन्हा ने कहा कि कौशल विकास विभाग द्वारा संपोषित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है.
मुख्य अतिथि नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सत्येंद्र नारायण सिंह, प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ पवन कुमार पोद्दार, वित्तीय सलाहकार कैलाश राम, सामाजिक विज्ञान के संकायाध्यक्ष डॉ अनिता सिन्हा मौजूद रहेगी. इसके अलावा विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, उत्तरी पूर्व अफ्रीका के इआइटी असमारा के सांख्यिकी विभाग के प्रोफेसर व हेड डॉ रामाशंकर भाग लेंगे.
श्री सिन्हा ने कहा कि मणिपुर केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अदया प्रसाद पांडेय, विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के कुलपति प्रो रमेश शरण, कोल्हान विश्वविद्यालय चाइबासा के निवर्तमान प्रोफेसर डॉ रामप्रवेश प्रसाद सिंह, पटना विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग के अवकाश प्राप्त विभागाध्यक्ष प्रोफसर डॉ आर एन चौधरी, स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ श्यामली बनर्जी, योगदा सत्संग महाविद्यालय रांची के विभागाध्यक्ष के स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र के अवकाश प्राप्त प्रोफेसर डॉ मुखलाल सिंह सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों के ख्याति प्राप्त विद्वान संगोष्ठी में विचार रखेंगे.
श्री सिन्हा नेे कहा कि संगोष्ठी के उदघाटन सत्र में स्मारिका का विमोचन होगा. स्मारिका में देश के विभिन्न क्षेत्रों के विद्वानों, प्राध्यापकों, शोधकर्ताओं एवं छात्र-छात्राओं के 120 सम्मलित होने की संभावना है. मौके पर डॉ विनय बैठा, प्रोफेसर रीना कुमारी, प्रोफेसर कुर्रतउल्लाह, डॉ दिलीप राम आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel