11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांकी विधायक प्रतिनिधि पर हमला, मामला दर्ज

सतबरवा (पलामू ) : रविवार की रात पलामू के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के धावाडीह गांव में पांकी विधायक देवेन्द्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह के सतबरवा प्रखंड प्रतिनिधि व पूर्व मुखिया लक्ष्मण यादव पर फायरिंग की गयी. इस घटना में लक्ष्मण यादव सहित कई ग्रामीण बाल-बाल बच गये. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है. […]

सतबरवा (पलामू ) : रविवार की रात पलामू के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के धावाडीह गांव में पांकी विधायक देवेन्द्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह के सतबरवा प्रखंड प्रतिनिधि व पूर्व मुखिया लक्ष्मण यादव पर फायरिंग की गयी. इस घटना में लक्ष्मण यादव सहित कई ग्रामीण बाल-बाल बच गये. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है.
इस मामले में लक्ष्मण यादव के बयान पर धावाडीह गांव के अशोक यादव,उमेश यादव व अन्य पांच-छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने बताया कि पुलिस को जो जानकारी मिली है उसके अनुसार आरोपियों के साथ लक्ष्मण यादव का भी विवाद था. इसी में अशोक यादव और उमेश यादव ने जेजेएमपी के उग्रवादियों का सहारा लेकर लक्ष्मण यादव के घर में हमला कराने की कोशिश की है.
सतबरवा व लेस्लीगंज की पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. अपराधियों के खिलाफ छापामारी की जा रही है. जल्द ही इस मामले का खुलासा होगा. जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार की रात करीब 11 बजे की है. विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव गांव में ही बैठकर दुर्गापूजा के आय व्यय की बैठक कर रहे थे.
इसी दौरान हथियार से लैस होकर वहां नाकाबपोश अपराधी पहुंच गये. उनलोगों ने बैठक कर रहे लोगों को घेर लिया और लक्ष्मण यादव की खोज करने लगे. यह देखकर लक्ष्मण किसी तरह वहां से भागा. उसे लक्ष्य कर अपराधियों ने तीन गोली चलायी जिसमें वह बाल-बाल बच गये. पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है. अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए गांव से निकल गये. फायरिंग के बाद गांव में दहशत का माहौल है.
जानकारी मिलने के बाद पहुंचे विधायक पांकी विधायक देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह सोमवार को लेस्लीगंज थाना पहुंचे. विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव पर हुए हमले की जानकारी मिलने के बाद विधायक श्री सिंह वहा पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. इस पर थानेदार बीरेन मिंज ने इस दिशा में हो रही पुलिस कार्रवाई से भी विधायक को अवगत कराया. कहा कि पुलिस पूरी सक्रियता के साथ लगी है. जल्द ही इस पूरे मामले का उद्भेदन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें