36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता अभियान के प्रति ग्रामीणों को किया जागरूक

हैदरनगर : स्वच्छ भारत कार्यक्रम की मोबिलाइजर प्रीति कुमारी ने दीपावली व छठ के मद्देनजर प्रखंड क्षेत्र में स्वच्छता जागरूकता अभियान की शुरुआत खरगड़ा पंचायत से की है. उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. खरगाड़ा पंचायत मुख्यालय समेत कई टोलों पर प्रीति कुमारी ने डोर टू डोर जाकर ग्रामीणों को शौचालय के उपयोग […]

हैदरनगर : स्वच्छ भारत कार्यक्रम की मोबिलाइजर प्रीति कुमारी ने दीपावली व छठ के मद्देनजर प्रखंड क्षेत्र में स्वच्छता जागरूकता अभियान की शुरुआत खरगड़ा पंचायत से की है. उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. खरगाड़ा पंचायत मुख्यालय समेत कई टोलों पर प्रीति कुमारी ने डोर टू डोर जाकर ग्रामीणों को शौचालय के उपयोग के लिए जागरूक किया.
उन्होंने बैठक आयोजित कर ग्रामीणों को बताया कि दीपावाली व छठ पूजा के अवसर पर हर घर व गली के अलावा नाली की साफ-सफाई जनहित में अवश्य करें. इससे उन्हें पुण्य ही नहीं मिलेगा, अपितु सफाई होने से उनके टोले को कई बीमारियों से निजात भी मिलेगा. उन्होंने लाभुकों को शौचालय निर्माण में हो रहे त्रुटि को सुधार कर पुन: निर्माण कराने संबंधित जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शौच से आने के बाद व खाना खाने से पहले हाथ साबुन से जरूर धोयें. उन्होंने कहा कि इससे कई संक्रमित बीमारियों से छुटकरा पाया जा सकता हैं. बच्चों में होने वाली बीमारी निमोनिया, दस्त श्वसन संबंधित बीमारियों से छुटकारा भी मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें