18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू में पांच लाख का इनामी उग्रवादी गिरफ्तार

मेदिनीनगर : उग्रवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पलामू पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पांच लाख के इनामी उग्रवादी गुडन जी उर्फ गुडन सिंह को गिरफ्तार किया है. गुडन सिंह उग्रवादी संगठन जेजेएमपी का सब जोनल कमांडर है.मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा […]

मेदिनीनगर : उग्रवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पलामू पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पांच लाख के इनामी उग्रवादी गुडन जी उर्फ गुडन सिंह को गिरफ्तार किया है. गुडन सिंह उग्रवादी संगठन जेजेएमपी का सब जोनल कमांडर है.मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने बताया कि इनामी उग्रवादी गुडन की गिरफ्तारी पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के खोहरी मध्य विद्यालय के पास से की गयी है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि गुडन इलाके में आया हुआ है और वह किसी बड़ी उग्रवादी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. इसी सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. इस टीम ने घेराबंदी कर गुडन को पकड़ लिया. पकड़े गये उग्रवादी के पास से एक देसी पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किये गये हैं.
विभिन्न थानों में दर्जन भर मामले हैं दर्ज : एसपी ने कहा कि गुडन के खिलाफ पलामू के विभिन्न थानों में लगभग एक दर्जन मामले दर्ज हैं. वह इलाके के लिए आतंक का पर्याय माना जाता था. उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है. गुडन सिंह मूल रूप से चैनपुर के सलतुआ गांव का रहने वाला है.
उसके पिता का नाम लितराज सिंह है. छापामारी टीम में अपर पुलिस अधीक्षक के अलावा, अवर निरीक्षक संजय कुमार नायक व अन्य शामिल थे. एसपी ने बताया कि गुडन की गिरफ्तारी के बाद जेजेएमपी भी पूरी तरह से कमजोर हो गया है और समाप्ति की कगार पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें