24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएसइ ने लेस्लीगंज बीडीअो से मांगी रिपोर्ट

मेदिनीनगर : पलामू के जिला शिक्षा अधीक्षक मसुदी टुडू ने लेस्लीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी को चैनेगीर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सहायक शिक्षक सुरेश सिंह का जाति प्रमाण पत्र सत्यापन कर तीन दिन के अंदर प्रतिवेदन रिपोर्ट मांगा है. डीएसइ ने कहा कि विभाग द्वारा कई बार जाति प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए पत्र भेजा गया […]

मेदिनीनगर : पलामू के जिला शिक्षा अधीक्षक मसुदी टुडू ने लेस्लीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी को चैनेगीर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सहायक शिक्षक सुरेश सिंह का जाति प्रमाण पत्र सत्यापन कर तीन दिन के अंदर प्रतिवेदन रिपोर्ट मांगा है. डीएसइ ने कहा कि विभाग द्वारा कई बार जाति प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए पत्र भेजा गया है.
लेकिन इस मामले में गंभीरता नहीं दिखायी गयी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में अंतिम पत्र भेजा जा रहा है. डीएसइ श्री टुडू ने कहा कि उपायुक्त पलामू के पत्रांक 2103 दिनांक 23 सितंबर 2017 व डीएसइ कार्यालय पत्रांक 468 दिनांक सात अप्रैल 2018 एवं पत्रांक 1124 दिनांक 24 अगस्त 2018 द्वारा पत्र भेजा गया है, लेकिन अभी तक इस मामले में प्रतिवेदन रिपोर्ट नहीं भेजा गया है. उन्होंने कहा कि उक्त शिक्षक का जाति प्रमाण पत्र सत्यापन कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का अनुरोध बीडीओ से किया गया था.
पिछले एक वर्षो से पत्राचार के बाद भी अवहेलना की जा रही है. पलामू के पाटन प्रखंड के लामी पतरा मध्य विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक सुरेश राम भी फरजी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे हैं. शिक्षक सुरेश राम डीएसइ कार्यालय में अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र लगाया है. विभागीय सूत्रों के अनुसार सुरेश राम पिछडा वर्ग से कहार जाति से आते हैं. विभागीय अधिकारी द्वारा इनके परिजनों व आसपास के लोगों से जांच में स्पष्ट किया है कि सुरेश राम कहार जाति से है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें