Advertisement
छीना झपटी में चली थी गोली, जुलूस में पिस्तौल लहरा रहा था शशिकांत, पुलिस ने किया मामले का उदभेदन, चार आरोपी गिरफ्तार
मेदिनीनगर : तरहसी के सोनपुरा में दुर्गा पूजा विर्सजन के दौरान गोली चालन की जो घटना हुई थी, वह जुलूस के दौरान अवैध हथियार को लहराने के कारण हुई थी. क्योंकि जुलूस में शामिल शशिकांत शर्मा हथियार लहरा रहा था. लोगों को लगा कि इससे कोई घायल हो सकता है. इसलिए उसे रोकने का प्रयास […]
मेदिनीनगर : तरहसी के सोनपुरा में दुर्गा पूजा विर्सजन के दौरान गोली चालन की जो घटना हुई थी, वह जुलूस के दौरान अवैध हथियार को लहराने के कारण हुई थी. क्योंकि जुलूस में शामिल शशिकांत शर्मा हथियार लहरा रहा था. लोगों को लगा कि इससे कोई घायल हो सकता है. इसलिए उसे रोकने का प्रयास जुलूस में शामिल उसके साथी कर रहे थे. लेकिन इसी दौरान गोली चल गयी और वह शशिकांत के ही पैर में लगी. इससे शशिकांत घायल हो गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
इस मामले के चार आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है. साथ ही घायल शशिकांत को भी हिरासत में लिया है. पुलिस हिरासत में ही उसका इलाज चल रहा है. सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने इस पूरे मामले का खुलासा किया. बताया कि शनिवार की शाम मां दुर्गा का प्रतिमा विसर्जन को लेकर सोनपुरा बलियारी में जुलूस निकला था. इसी दौरान शशिकांत शर्मा हाथ में पिस्तौल लेकर नाच रहा था. लोगों को लगा कि यह यदि छूट जाये तो कोई बड़ी घटना हो सकती है.
जब पुलिस ने गोली चालन के बाद इस घटना की छानबीन शुरू की तो पता चला कि अशोक साव शशिकांत से पिस्तौल छीन रहा था. जब गोली चल गयी, तो अशोक ने शशिकांत के हाथ से पिस्तौल ले लिया. जुलूस में अफरा-तफरी का महौल हो गया था. इसके बाद अशोक ने पंकज पासवान एवं सुरेंद्र रविदास के द्वारा पिस्तौल छिपाकर रखने के लिए कमरुद्दीन अंसारी को दिया. पुलिस ने कमरुद्दीन अंसारी के घर छापामारी कर उसके बाथरूम के छत से देशी कट्टा बरामद किया है.
इस मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी अशोक कुमार साव, निशांत कुमार, कमरुद्दीन अंसारी एवं पंकज पासवान को गिरफ्तार किया है.जबकि सुरेंद्र रविदास की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
एसपी श्री माहथा ने बताया कि इस मामले में 21 अक्तूबर को जो प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी उसमें दिलीप पासवान के पुत्र विक्की कुमार एवं देवदीप सिंह के पुत्र छोटू का भी नाम शामिल है. एसपी श्री माहथा ने कहा कि अभी तक की छानबीन में जो मामला सामने आया है उसके मुताबिक विक्की व छोटू की अंतर्लिप्ता इस घटना में नही पाया गया. लेकिन पुलिस उनकी गतिविधियों पर नजर रख रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement