13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज की बेहतरी के लिए सकारात्मक सोच जरूरी

मनातू : दुर्गापूजा के अवसर पर नवयुवक संघ ने देवीमंडप परिसर में भक्ति जागरण का आयोजन किया. मुख्य अथिति पांकी विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने देवी मंडप में पूजा-अर्चना के बाद कार्यक्रम का उद्घाटन किया. विधायक श्री सिंह ने कहा कि इस तरह की आयोजन से समाज में बेहतर वातावरण तैयार होता […]

मनातू : दुर्गापूजा के अवसर पर नवयुवक संघ ने देवीमंडप परिसर में भक्ति जागरण का आयोजन किया. मुख्य अथिति पांकी विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने देवी मंडप में पूजा-अर्चना के बाद कार्यक्रम का उद्घाटन किया. विधायक श्री सिंह ने कहा कि इस तरह की आयोजन से समाज में बेहतर वातावरण तैयार होता है. इसमें संगीत की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. समाज के लोगों को चाहिए कि वैसा काम करें, जिससे क्षेत्र में आपसी प्रेम एवं सदभाव का माहौल कायम रहे.
उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ समाज की बेहतरी के लिए प्रयास किया जाना चाहिए. यदि सभी लोग इसी सोच के साथ काम करेंगे, तो निश्चित रूप से पांकी विधानसभा क्षेत्र हर मामले में आगे रहेगा. पांकी विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हें जो जिम्मेवारी दी है, उसका निर्वह्न व पूरी निष्ठा के साथ कर रहे हैं. क्षेत्र के समुचित विकास व आमजनों की सुविधा को ध्यान में रखकर कई तरह की कल्याणकारी एवं विकास योजनाएं संचालित की जा रही है.
जरूरत है इसका लाभ जरूरतमंदों को मिले. इसके लिए सामूहिक प्रयास की. संघ के लोगों ने विधायक का स्वागत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंझौली पंचायत के मुखिया सचिंद्रजीत सिंह ने की. कलाकार दीपिका ओझा, बिशु ओझा ने कई भक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. देर रात तक भक्ति जागरण का कार्यक्रम चलता रहा. इससे पहले विधायक श्री सिंह ने मंसूरिया व चक गांव में दुर्गा पूजा के विसर्जन यात्रा में शामिल हुए. उन्होंने लोगों को विकास कार्य में तेजी लाने का आश्वासन दिया.
मौके पर चक मुखिया दौलती देवी, केदार यादव, सिना यादव, रंगेया पंचायत के मुखिया रामचंद्र भुइयां, डुमरी पंचायत के मुखिया विशुनदेव सिंह, मनातू थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार, लल्लू सिंह, सुधीर श्रीवास्तव, पंसस परमेंद्र प्रजापति, उमेश साव, प्रकाश यादव, रणधीर यादव, ताराचंद यादव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें