Advertisement
एकजुटता से ही होगा समाज का भला : अजय
पांकी : रविवार को पांकी प्रखंड के बांकी खुर्द उर्फ वृतिया डंडार में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की बैठक हुई. सर्वप्रथम भगवान परशुराम की तसवीर पर माल्यार्पण किया गया. इसके बाद अतिथियों व आगंतुकों को माला पहनाकर स्वागत किया गया. मुख्य अतिथि महासभा के अध्यक्ष अजय कुमार तिवारी ने संस्था के उद्देश्यों,कार्यों पर विस्तार से […]
पांकी : रविवार को पांकी प्रखंड के बांकी खुर्द उर्फ वृतिया डंडार में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की बैठक हुई. सर्वप्रथम भगवान परशुराम की तसवीर पर माल्यार्पण किया गया. इसके बाद अतिथियों व आगंतुकों को माला पहनाकर स्वागत किया गया. मुख्य अतिथि महासभा के अध्यक्ष अजय कुमार तिवारी ने संस्था के उद्देश्यों,कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला.
महासभा के सांगठनिक ढांचे को मजबूत बनाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में ब्राह्मण समाज के लोगों को एकजुट होने की जरूरत है. समाज एवं राष्ट्र की भलाई के लिए यह आवश्यक है. समाज के प्रति अपनी जवाबदेही का निर्वहन करना चाहिए. महासभा समाज के लोगों को जागरूक कर समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रेरित कर रहा है.
लोगों की जागरूकता व एकजुटता से ही समाज का भला होगा. बैठक में शामिल लोगों ने महासभा के कार्यों की सराहना की. बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा देने,धर्म ग्रंथों के अध्ययन व उन्हें समाज की बेहतरी के लिए काम करने पर जोर दिया गया. बैठक की अध्यक्षता रामसरेख पांडेय व संचालन डॉ विजय शंकर ओझा तथा सुशील पांडेय ने संयुक्त रूप से किया.
मौके पर उपाध्यक्ष सीताराम दुबे, बागेश्वर पांडेय,अयोध्या दुबे, मदन पांडेय,दीनानाथ पाठक,विद्यासागर पांडेय, विनय पांडेय, सतीश पाठक सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement