11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू : प्रतिमा विसर्जन के दौरान विवाद, नौ वाहन, पांच मकान व दुकानें फूंकी, धारा 144 लागू

चैनपुर (पलामू) : चैनपुर थाना क्षेत्र के चांदो गांव में मूर्ति विसर्जन को लेकर शुक्रवार शाम हिंसक झड़प हो गयी. इस दौरान नौ वाहन भी फूंक दिये गये, जिसमें एक ट्रैक्टर ट्रॉली, पांच टेंपो, दो मोटरसाइकिल व एक बोलेरो शामिल है. वहीं, तीन दुकानों और दो मकानों को भी आग के हवाले कर दिया गया. […]

चैनपुर (पलामू) : चैनपुर थाना क्षेत्र के चांदो गांव में मूर्ति विसर्जन को लेकर शुक्रवार शाम हिंसक झड़प हो गयी. इस दौरान नौ वाहन भी फूंक दिये गये, जिसमें एक ट्रैक्टर ट्रॉली, पांच टेंपो, दो मोटरसाइकिल व एक बोलेरो शामिल है. वहीं, तीन दुकानों और दो मकानों को भी आग के हवाले कर दिया गया. साथ ही झड़प और पथराव में तीन पुलिसकर्मी अनिरुद्ध प्रसाद (दारोगा), अजीत कुमार सिंह व पिन्टु पासवान (आरक्षी) समेत कई ग्रामीण (कुंजल सिंह, शिव साव, मुकेश कुमार सिंह, अर्जुन साव, गुलटेना राम, शिव प्रसाद व अन्य) भी घायल हुए हैं.
झड़प के दौरान ट्रैक्टर चला रहे चालक लल्लू सिंह पर भी हमला किया गया. जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया. इसकी चपेट में आने से सत्यनारायण सिंह नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान शनिवार को सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. वहीं, घटना में अपने पोते अरविंद को घायल देखकर सदमे से मेघनी कुंवर नामक महिला की मौत हो गयी. दूसरी ओर, शनिवार को प्रशासन ने गांव में 144 धारा लगा दी. प्रशासन के मुताबिक, अब स्थिति पूरी तरह से सामान्य है.
पलामू के अलावा रांची, खूंटी, लोहरदगा व लातेहार से अतिरिक्त बल मंगाया गया है. साथ ही गांव आने वाले रास्तों को सील कर दिया गया है, ताकि गांव में कोई भी बाहरी आदमी आकर माहौल को बिगाड़ न सके. डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि व एसपी इंद्रजीत महथा गांव में कैंप कर रहे हैं.
बकोरिया में स्थिति शांतिपूर्ण : सतबरवा. सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया गांव में दुर्गा पूजा जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच मामूली विवाद के बाद झड़प हो गयी. घटना के बाद पुलिस लगातार कैंप कर रही है. अभी स्थिति नियंत्रण में है.
धारा 144 लागू, स्थिति िनयंत्रण में, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात
मार्ग निर्धारण का लाइसेंस मांगने पर विवाद
शुक्रवार शाम चांदो में दो मूर्ति एक साथ विसर्जन के लिए उस रास्ते से जा रही थी. इसी दौरान दूसरे समुदाय के लोगों ने जुलूस को लेकर हुए मार्ग निर्धारण का लाइसेंस मांगा. इसी बात पर दोनों समुदाय के लोगों के बीच बहस शुरू हो गयी. इसी दौरान प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर गंदा पानी फेंका जाने लगा. डीएसपी सुरजीत कुमार ने विवाद सुलझाने का प्रयास किया.
उनकी कोशिश थी कि अगर मार्ग को लेकर कोई विवाद हो रहा है, तो जुलूस को दूसरे मार्ग से ले जाकर प्रतिमा का विसर्जन कराया जाये. जबकि जुलूस में शामिल लोग इसके लिए तैयार नहीं थे. इसी बीच असामाजिक तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया और मामला हिंसक झड़प में तब्दील हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें