9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुआ गांव में राकांपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मंत्री कमलेश सिंह ने कहा – जनता का आशीर्वाद मिला, तो क्षेत्र का होगा विकास

हुसैनाबाद : राकांपा की हरिहरगंज व हुसैनाबाद प्रखंड कमेटी का विगत एक सप्ताह से प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रें में कार्यकर्ता सम्मेलन का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. हरिहरगंज के पीपरा, ढाब के बाद हुसैनाबाद के सूदूर वर्ती गांव जमुआ में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन राजू सिंह ने किया. इस मौके […]

हुसैनाबाद : राकांपा की हरिहरगंज व हुसैनाबाद प्रखंड कमेटी का विगत एक सप्ताह से प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रें में कार्यकर्ता सम्मेलन का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. हरिहरगंज के पीपरा, ढाब के बाद हुसैनाबाद के सूदूर वर्ती गांव जमुआ में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन राजू सिंह ने किया.
इस मौके पर पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी के जान होते हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वह मतदान केंद्र स्तर पर पार्टी के संगठन को मजबूत करें. उन्होंने एक एक कार्यकर्ता को अपने अपने मतदान केंद्र स्तर पर सक्रिय रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि आज हरिहरगंज व हुसैनाबाद की जनता परेशान है. धान की फसल सूख रही है. फसल बीमा करा कर किसान पचता रहे हैं. उन्हें तीन वर्ष से सुखाड़ की मार झेलना पड़ रहा है. मगर फसल बीमा की राशि उन्हें नहीं मिल रही है.
स्थानीय जन प्रतिनिधि चैन की बंशी बजा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने उपरी नहर के निर्माण के लिए स्वीकृति दिलाने का काम किया था. शिलान्यास भी किया गया. क्षेत्र में सड़कों की स्थिति बदहाल है, अस्पताल में चिकित्सक नहीं, दवा नहीं, लोग राशन के लिए तरस रहे हैं. जनता की सुनने वाला कोई नहीं.
उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला, तो एक बार फिर हुसैनाबाद को राज्य के मानचित्र पर विकास के मामले में ऊपर होगा. युवा नेता सूर्या सिंह ने कहा कि उन्होंने हुसैनाबाद हरिहरगंज के विकास के लिए युवाओं कों एकजुट करने का प्रण लिया है. बड़ी संख्या में युवा राकांपा से जुड़ रहे हैं. राकांपा हुसैनाबाद–हरिहरगंज में किसानों, मजदूरों, अल्पसंख्यकों के साथ साथ खासकर युवाओं के हित में काम करेगी.
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मंदीप राम ने की. पार्टी के जिलाध्यक्ष अजित सिंह,अनुमंडल अध्यक्ष वसीम अहमद, प्रवक्ता योगेंद्र सिंह,युवा संयोजक नितेश सिंह, महासचिव राजकुमार ठाकुर, विजय राजवंशी, मुखिया शिवलाल राम, पप्पु सिंह, रतन लाल,रामचंद्र यादव,उदय चौहान आदि ने भी
संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें