7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा प्रखंड अध्यक्ष समेत 31 के खिलाफ नामजद प्राथमिकी

चैनपुर : चैनपुर के बंदुआ में दो समुदायों के बीच हुए झड़प के मामले में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष शशिभूषण पांडेय, पूर्व मुखिया विश्वनाथ पांडेय सहित दोनों पक्षों के 30 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. चैनपुर थाना में अंचल पदाधिकारी के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले […]

चैनपुर : चैनपुर के बंदुआ में दो समुदायों के बीच हुए झड़प के मामले में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष शशिभूषण पांडेय, पूर्व मुखिया विश्वनाथ पांडेय सहित दोनों पक्षों के 30 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. चैनपुर थाना में अंचल पदाधिकारी के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है.
दर्ज मामले में कहा गया है कि जिस स्थान पर झंडा गड़ा गया था, वह सरकारी जमीन थी. उस पर अतिक्रमण किया जा रहा था. दूसरे समुदाय के लोगों ने इस क्रम में बम व गोली चलाया, जिसके कारण तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. प्राथमिकी में सरकारी काम में बाधा डालने का भी आरोप लगाया गया है.
इस मामले में जिन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है, उसमें भाजपा के चैनपुर प्रखंड अध्यक्ष शशिभूषण पांडेय,पूर्व मुखिया विश्वनाथ पांडेय, लालू पांडेय,सुनील कुमार पांडेय, नारायण बैठा ,रमेश राम , दीनानाथ पांडेय, शेखर पांडेय ,अरुण कुमार, वीरेंद्र राम ,दीनानाथ मांझी, रामनाथ पांडेय, चंद्रशेखर पांडेय, दीपक मिश्रा ,मुरारी पांडेय,रामचरित्र सिंह, अरविंद मोची, मुस्तफा मियां, रिजाउल हक मियां,महजीद मियां,जमाल मिया, अजमल मियां ,जहिर मियां ,मुर्तजा मियां ,सोनू मियां ,खुर्शीद मियां ,दिलीप पांडेय सहित 50 से 60 अज्ञात लोगों का नाम शामिल है.
इस मामले में थाना प्रभारी सुनीत कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है और प्रयास किया जा रहा है कि दोनों समुदाय की बैठक कराकर वहा शांति व सौहार्द वातावरण कायम किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें