नौडीहा (पलामू) : थाना क्षेत्र के खैरादोहर पंचायत के जबाड़ निवासी गुड़िया देवी ने जनवितरण प्रणाली के दुकानदार जगदीश राम के खिलाफ छेड़छाड़ करने व दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगायी है. पीड़िता ने इस मामले में नौडीहा थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करायी है. दर्ज मामला में कहा गया है कि वह डीलर के घर बीपीएल का चावल व केरोसिन लेने गयी थी.
अकेला पाकर डीलर श्री राम ने छेड़छाड़ करते हुए बलात्कार करने का प्रयास किया. शोर मचाने पर जब गांव के लोग जुटे, तो डीलर भागने में सफल रहा. थाना प्रभारी रामअनुप महतो ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. बताया जाता है कि उक्त डीलर के खिलाफ एक वर्ष प्रेम प्रसंग का मामला दर्ज हुआ था.