मेदीनीनगर : झारखंड के डालटनगंज से विधायक आलोक चौरसिया ने चैनपुर थाना में प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड विकास मोर्चा के प्रमुख बाबूलाल मरांडी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. वे अपने समर्थकों के साथ मामला दर्ज कराने थाने पहुंचे. आपको बता दें कि बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया है कि विधानसभा चुनाव जीतने के बाद उनकी पार्टी के छह विधायकों को भाजपा ने 11 करोड़ रुपये देकर खरीदा था. इन छह विधायकों में आलोक चौरसिया का भी नाम है.
दलबदल मामले में बाबूलाल का सनसनीखेज खुलासा, भाजपा ने 6 विधायकों को 11 करोड़ में खरीदा
इससे पहले सोमवार को बाबूलाल मरांडी के खिलाफ भाजपा विधायक नवीन जायसवाल ने डोरंडा थाने में आवेदन दिया. उन्होंने लिखा है कि झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) ने आपराधिक साजिश रचते हुए विधानसभा अध्यक्ष के कोर्ट में चल रहे मामले को अपने पक्ष में प्रभावित करने और राजनीति सनसनी फैलाने के इरादे से फर्जी चिट्ठी तैयार की है. झाविमो ने राजनीतिक लाभ और संबंधित मामले में झूठे साक्ष्य प्रस्तुत करने के इरादे से भाजपा के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र कुमार राय के जाली हस्ताक्षर व लेटर पैड का इस्तेमाल किया. फोटो अथवा कंप्यूटर तकनीक का इस्तेमाल कर यह जाली पत्र तैयार किया गया है.
झारखंड : आलोक चौरसिया के तीन में से एक गवाह पहुंचा, स्पीकर नाराज
स्पीकर के न्यायाधीकरण में चल रहा मामला
फरवरी 2015 में बाबूलाल मरांडी और प्रदीप यादव ने पत्र लिख कर पार्टी के छह विधायकों के खिलाफ 10वीं अनुसूची के तहत दलबदल की शिकायत स्पीकर दिनेश उरांव से की. स्पीकर दिनेश उरांव ने दलबदल के तहत यह मामला 10 वीं अनुसूची के तहत मेंटेबल मानते हुए कार्रवाई शुरू की. इस मामले में अब तक मंत्री-विधायक व आरोपी विधायकों के नजदीकी 53 लोगों की गवाही हुई है. मंत्री रणधीर सिंह और अमर बाउरी की गवाही अंतिम में हुई.

