जीएलए कॉलेज मैदान में क्रॉस कंट्री दौड़ संपन्न
Advertisement
महिला में एडलिन व पुरुष वर्ग में नीतीश प्रथम
जीएलए कॉलेज मैदान में क्रॉस कंट्री दौड़ संपन्न मेदिनीनगर : पलामू जिला ओलिंपिक एसोसिएशन का साप्ताहिक कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हुआ. कार्यक्रम के अंतिम दिन जीएलए कॉलेज के मैदान में जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया. पुरुष वर्ग के प्रतिभागियों ने छह किलोमीटर व महिला वर्ग की प्रतिभागियों ने तीन किलोमीटर की […]
मेदिनीनगर : पलामू जिला ओलिंपिक एसोसिएशन का साप्ताहिक कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हुआ. कार्यक्रम के अंतिम दिन जीएलए कॉलेज के मैदान में जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया. पुरुष वर्ग के प्रतिभागियों ने छह किलोमीटर व महिला वर्ग की प्रतिभागियों ने तीन किलोमीटर की दौड़ लगायी. जीएलए कॉलेज मैदान से पोखराहा तक दौड़ हुआ. इसका उद्घाटन एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर कुमार पांडेय एवं वरीय उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह ने हरी झंडी दिखा कर शुरू कराया. जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़ में महिला-पुरुष 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. दौड़ में बेहतर करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, मोमेंटो व मेडल देकर सम्मानित किया गया. दौड़ में बेहतर करने वाले महिला व पुरुष वर्ग से 10-10 खिलाड़ियों को अतिथियों ने सम्मानित किया.
पुरुष वर्ग में पड़वा के नीतीश कुमार दुबे व महिला वर्ग में बीसीसी मिशन स्कूल की एडलिन कुजूर प्रथम स्थान पर रही. पुरुष वर्ग में पांकी के देवप्रताप कुणाल को द्वितीय व पाटन के अखिलेश कुमार को तृतीय पुरस्कार मिला. इसके अलावा कौशल किशोर, मोहम्मद नसीम, रवींद्र कुमार तिवारी, प्रभात कुमार, कृष्णपाल टोप्पो, दिलीप प्रजापति को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. इसी तरह बालिका वर्ग में जीएलए कॉलेज की प्रीति कुमार को द्वितीय व गिरिवर स्कूल की अस्मिता कुमारी को तृतीय पुरस्कार मिला. वहीं शर्मिला कुमारी, सोनी कुमारी, उषा कुमारी, अर्चना कुमारी, आकांक्षा कुमारी वर्मा व अंजली सोरेन को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. दौड़ का तकनीकी संचालन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमला नंद दुबे ने किया. दौड़ संपन्न कराने में एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार त्रिपाठी, सुशील कुमार तिवारी, प्रदीप मेहता, नरेश सिंह, सीनियर खिलाड़ी मोनू कुमार, अॉल इंडिया क्रॉस कंट्री खिलाड़ी रेशमा पांडेय शामिल थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement