जामा मसजिद सुबह 9:30 बजे
Advertisement
नेकी की राह चलना सिखाता है रोजा नमाज का समय मुकर्रर्र
जामा मसजिद सुबह 9:30 बजे छोटी मसजिद सुबह 9 बजे मिल्लत मसजिद सुबह 8:15 बजे मदीना मसजिद सुबह 8:45 बजे नूरी मसजिद सुबह 8:30 बजे मसजिद ए-हेरा सुबह 8:30 बजे मोहम्मदी मसजिद मुसलिमनगर सुबह 6:15 बजे अहले हदीस मसजिद सुबह 6:45 बजे हुसैनाबाद ईदगाह सुबह 8:30 बजे शेखटोली मसजिद सुबह 8:45 बजे इस्लामगंज मसजिद सुबह […]
छोटी मसजिद सुबह 9 बजे
मिल्लत मसजिद सुबह 8:15 बजे
मदीना मसजिद सुबह 8:45 बजे
नूरी मसजिद सुबह 8:30 बजे
मसजिद ए-हेरा सुबह 8:30 बजे
मोहम्मदी मसजिद मुसलिमनगर सुबह 6:15 बजे
अहले हदीस मसजिद सुबह 6:45 बजे
हुसैनाबाद
ईदगाह सुबह 8:30 बजे
शेखटोली मसजिद सुबह 8:45 बजे
इस्लामगंज मसजिद सुबह 8:45 बजे
जामा मसजिद राजटोली सुबह 845 बजे
हरिहरगंज
अररुआखुर्द जामा मसजिद सुबह 8:30 बजे
महाराजगंज मसजिद सुबह आठ बजे
हरिहरगंज बंजारी मसजिद सुबह आठ बजे
नूरी मसजिद सुबह आठ बजे
बेलोदर मसजिद सुबह आठ बजे
मेदिनीनगर : पलामू जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पवित्र रमजान माह के अलविदा जुमे की नमाज अदा की गयी. इस अवसर पर मसजिदों में काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया. अलविदा जुमे की नमाज से पहले तकरीर हुआ और लोगों को पवित्र रमजान माह में रोजा रखने के मकसद व उससे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया गया. साथ ही ईद पर्व के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया. मेदिनीनगर के जामा मसजिद, छोटी मसजिद, मिल्लत मसजिद, मदीना मसजिद,
नूरी मसजिद, मसजिद ए-हेरा, मोहम्मदी मसजिद, अहले हदीस मसजिद में अलविदा जुमे की नमाज अदा की गयी. छहमुहान स्थित जामा मसजिद के पेश इमाम व खतीब मुफ्ती मोहम्मद शाहनवाज कासमी ने जुमे की नमाज अदा करायी. इससे पहले तकरीर किया. बताया कि इसलाम धर्म मानने वाले सभी स्वस्थ लोगों को रोजा रखना चाहिए. रोजा रखने से दिल में तकवा व परहेजगारी पैदा होती है और अल्लाह ताला के साथ नजदीकियां बढ़ती है. सिर्फ उपवास रहना ही रोजा का मकसद नहीं है. बल्कि बुराइयों से बचते हुए नेकी की राह पर चलना ही वास्तविक रोजा है. उन्होंने कहा कि पवित्र रमजान माह अंतिम पड़ाव पर है. इस माह में मुसलमानों ने अल्लाह की इबादत किया. इसके बदले में अल्लाह ताल्लाह ने शुक्रिया के रूप में ईद उल फीतर का दो रकत नामाज वाजिब किया है. उन्होंने ईद के महत्व पर भी प्रकाश डाला. शुक्रवार की रात चांद दिखने के बाद शनिवार को ईद उल फीतर का त्योहार मनाया जायेगा. इस अवसर पर पलामू जिले के ईदगाह व मसजिदों में विशेष नमाज अदा की जायेगी. छहमुहान स्थित जामा मसजिद के सदर शौकत अली खान, सचिव एजाज अहमद खान, मो अजीम, मो सादिक ने बताया कि ईद की नमाज को लेकर मसजिद प्रबंधन समिति ने विशेष तैयारी की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement