पलामू : चैनपुर थाना क्षेत्र सेमरटांड में एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गयी है. उसका शव कोयल नदी के सेमरटांड तट से बरामद हुआ है. शव की शिनाख्त मेदिनीनगर के स्टेशन रोड निवासी चंदन चंद्रवंशी के रूप में की गयी है. इस संबध में चैनपुर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
थाना प्रभारी व्यास राम ने बताया की मृतक की पत्नी रिंकी देवी ने बताया की चंदन नशे का आदी था. कोई काम नहीं करता था. रिकी कचरा चुनकर किसी तरह परिवार चलाती थी. मंगलवार की शाम चंदन अपने घर से निकला था.
आशंका व्यक्त की जा रही है कि नशे के दौरान दोस्तों के साथ उसका कुछ विवाद हुआ होगा. इसी में उसकी हत्या कर दी गयी होगी. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. बुधवार की सुबह कोयल नदी से उसका शव बरामद किया गया है.