22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लू लगने से वार्ड सदस्य की मौत

पाटन : पाटन प्रखंड के हिसरा-बरवाडीह पंचायत की वार्ड सदस्य रामरति देवी (45 वर्ष) की मौत लू लगने से हो गयी. बताया जा रहा है कि वह घर का काम कर रही थी. इसी दौरान वह लू की चपेट में आ गयी. हालांकि परिजनों ने उसका इलाज कराने का प्रयास किया, लेकिन उसकी मौत हो […]

पाटन : पाटन प्रखंड के हिसरा-बरवाडीह पंचायत की वार्ड सदस्य रामरति देवी (45 वर्ष) की मौत लू लगने से हो गयी. बताया जा रहा है कि वह घर का काम कर रही थी. इसी दौरान वह लू की चपेट में आ गयी. हालांकि परिजनों ने उसका इलाज कराने का प्रयास किया, लेकिन उसकी मौत हो गयी. उसके आकस्मिक हुई मौत से गांव में मातम है.

वह लगातार दूसरी बार चुनाव जीत कर वार्ड सदस्य बनी थी. ग्रामीणों ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी कर के अपने घर को चलाया करती थी. उसका पति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण घर की सारी जिम्मेवारी उसे ही उठाना पड़ता था. वो अपने पीछे दो लड़के व तीन लड़कियां छोड़ गयी हैं. ग्रामीणों ने बताया कि उसने अपनी दो लड़कियों की शादी की थी. वह काफी मिलनसार थी. वह लोगों के सुख दुख में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया करती थी. इसलिए दूसरी बार उसे वार्ड सदस्य के रूप में लोगों ने उसे चुना था. वार्ड सदस्य के मौत होने पर मुखिया सरस्वती देवी, उपमुखिया पवन कुमार पांडेय ने गहरी शोक संवेदना प्रकट किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें