मेदिनीनगर : राजकीयकृत ब्राह्मण उच्च विद्यालय के खेल मैदान का अस्तित्व संकट में है. कहने को तो वह खेल मैदान है. लेकिन अभी उसके वर्तमान स्वरूप को देखकर ऐसा नहीं लगता है कि वह खेल मैदान है. क्योंकि इस मैदान के चारों तरफ अतिक्रमण कर लिया गया है. पूर्व में विद्यालय प्रबंधन ने भी उदासीनता […]
मेदिनीनगर : राजकीयकृत ब्राह्मण उच्च विद्यालय के खेल मैदान का अस्तित्व संकट में है. कहने को तो वह खेल मैदान है. लेकिन अभी उसके वर्तमान स्वरूप को देखकर ऐसा नहीं लगता है कि वह खेल मैदान है. क्योंकि इस मैदान के चारों तरफ अतिक्रमण कर लिया गया है. पूर्व में विद्यालय प्रबंधन ने भी उदासीनता दिखायी. मैदान को उपेक्षित छोड़ दिया गया.
यही वजह है कि अतिक्रमणकारियों ने अपनी सुविधा के अनुसार इस मैदान का उपयोग किया. लगातार उदासीन रहने वाला विद्यालय प्रबंधन इस मामले को लेकर गंभीर है. बताया गया कि इस खेल मैदान में बिजली विभाग ने वर्षों पहले से ही दो जगहों पर ट्रांसफार्मर लगा दिया है. इसके अलावा हाल में दो ट्रांसफार्मर और लगाने के लिए बिजली का खंभा लगाया जा रहा है. नगर पर्षद द्वारा दो तरफ से इसी भूमि पर सड़क का निर्माण भी करा दिया गया है.
नहीं बचेगा मैदान तो कहां खेलेंगे बच्चे : ब्राह्मण उच्च विद्यालय में पढ़ने वाले कई विद्यार्थियों ने खेल के क्षेत्र में बेहतर किया है. विद्यार्थियों ने न सिर्फ राज्य स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया है. इस स्कूल में पढ़ने वाले जिन विद्यार्थियों ने खेल में बेहतर किया है उसमें कबड्डी खिलाड़ी रोहित सिंह, राहुल प्रजापति, अमर कुमार, अमरदीप बक्सराय, अमित कुमार, चंदन कुमार, खो-खो खिलाड़ी सुमंत सिंह मालवा, राजू कुमार, अर्पण उरांव, निशांत कुमार रविदास, एथेलेटिक्स में अखिलेश कुमार यादव, योगा में दीपक कुमार सोनी, ताइक्वांडो में अन्नंत नाग चंदन का नाम शामिल है. ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है कि जब बिना संसाधन व मैदान के विद्यार्थी बेहतर कर रहे हैं, यदि उन्हें सुविधा मिले तो और भी बेहतर कर सकते हैं.
तीन एकड़ 66 डिसमिल है खेल मैदान
राजकीयकृत ब्राह्मण उच्च विद्यालय शहर के साहित्य समाज चौक के पास स्थित है. इस स्कूल के बच्चों के खेलने के लिए शांतिपुरी में खेल मैदान के लिए भूमि उपलब्ध करायी गयी थी. भूमि का रकबा तीन एकड़ 66 डिसमिल है. खेल मैदान के लिए सुदना पश्चिमी पंचायत के पूर्व मुखिया सत्येंद्र तिवारी के दादा स्वर्गीय नंदकुमार तिवारी ने जमीन दान दी थी. इसमें यह कहा गया था कि उक्त भूमि का उपयोग खेल मैदान के रूप में ही किया जायेगा.
प्राचार्य ने दी डीसी को जानकारी
राजकीयकृत ब्राह्मण उच्च विद्यालय की प्राचार्य पुष्पा कुजूर ने इस पूरे मामले की जानकारी उपायुक्त को दी है. उपायुक्त को दिये गये ज्ञापन में प्राचार्य ने कहा है कि मैदान में पोल गाड़कर अतिक्रमण किया जा रहा है. अतिक्रमण बिजली विभाग द्वारा किया जा रहा है.
उपायुक्त ने जांच कर मांगी थी रिपोर्ट
बिजली विभाग के सहायक अभियंता उमेश शंकर केसरी ने कहा कि जहां तक राजकीयकृत ब्राह्मण उच्च विद्यालय के खेल मैदान में पोल व ट्रांसफार्मर लगाये जाने का मामला है तो इस मामले में उपायुक्त ने जांच कर रिपोर्ट मांगी थी. उपायुक्त के आदेश के आलोक में विभाग ने मामले की जांच की है. जांच प्रतिवेदन उपायुक्त को समर्पित किया जा रहा है.