कुंदरी आश्रम में 116 मरीजों की जांच कर नि:शुल्क दवा मिली मेदिनीनगर. नीलाबंर-पीताबंरपुर प्रखंड के कुंदरी स्थित श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा में रविवार को नि:शुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शुभारंभ परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी एवं परमपूज्य गुरुपद संभव राम जी के तैल चित्र पर पूजा-अर्चना कर किया गया. चिकित्सा शिविर में डॉ नरसिंह कुमार सिंह ने विभिन्न रोगों से पीड़ित कुल 116 मरीजों की जांच कर नि:शुल्क दवा दी. लोगों ने श्री सर्वेश्वरी समूह द्वारा आयोजित जनहितकारी पहल की सराहना की. मौके पर शाखा मंत्री प्रताप नारायण शाही ने श्री सर्वेश्वरी समूह द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी और समूह के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. मौके पर शाखा के कोषाध्यक्ष अन्नाडीएम पाल, कुंदरी शाखा के संयुक्त मंत्री रंधीर सिंह, रंजन मेहता, सुधीर सिंह, संतोष राय, काशीनाथ विश्वकर्मा, राजू कुमार, मनोज पाठक सहित अन्य समूह सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

