हुसैनाबाद : नगर निकाय चुनाव को लेकर हुसैनाबाद कांग्रेस प्रखंड कार्यालय में बैठक हुई.बैठक की अध्यक्षता व संचालन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अवध बहारी सिंह ने किया. बैठक में नगर पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी ने घोषणा पत्र जारी किया. मौके पर कांग्रेस के जिला महासचिव धनंजय तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी का नारा है वक्त है बदलाव को लेकर नगर पंचायत क्षेत्र की जनता के बीच वोट मांगने का करेगी. उन्होंने कहा कि जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में लोगों का रुझान बढ़ रहा है.
मौके पर वरिष्ठ नेता व जिला महासचिव कुश कुमार सिंह ने कहा की कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र जारी किया है उसे अमलीजामा पहाने का कार्य किया जायेगा. घोषणा पत्र में मुख्य रूप से होल्डिंग टैक्स को बढ़ोतरी करने वार्ड के हर सड़कों को पक्कीकरण करने, हर घर में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराने ,फुटपाथ दुकानदार एवं सब्जी मार्केट को स्थापित करना समेत 16 सूत्री विकास कार्यों को घोषणा पत्र में जारी किया गया.इस अवसर पर अध्यक्ष प्रत्याशी रोशन कुमार, उपाध्यक्ष प्रत्याशी रिजवान अहमद, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हसनैन जैदी, ऋषिकेश सिंह, कमरान खान, फरहत खान समेत सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे.
विकास की नयी कहानी लिखूंगी: अरुणा
मेदिनीनगर: मेदिनीनगर नगर निगम भाजपा की मेयर प्रत्याशी अरुणा शंकर ने सोमवार को निगम के वार्ड नंबर 16 व 7 रेड़मा पांकी रोड में श्रीराम पथ, देवी मंडप रोड में जनसंपर्क चलाकर लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि कमल फूल क्षेत्र की खुशहाली,विकास और समृद्धि का प्रतिक है. इस बार केंद्र व राज्य की तरह शहर में भी भाजपा की सरकार बनानी है और विकास की नयी कहानी लिखनी है. मेयर प्रत्याशी श्रीमती शंकर ने कहा कि मेदिनीनगर शहर का अपेक्षित विकास नहीं हुआ है. हमारा मेदिनीनगर शहर समय के साथ विकास की सीढ़ियां चढ़ सके, इसके लिए आपका साथ, सहयोग और आशीर्वाद जरूरी है. बेहतर मेदिनीनगर के निर्माण के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है. श्रीमती शंकर ने कहा कि आपका एक-एक वोट मेरे लिए बहुमूल्य उपहार व पथ प्रदर्शक होगा. इससे मेदिनीनगर नगर निगम में विकास का मार्ग प्रशस्त होगा. उन्होंने जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. मौके पर वीरेंद्र प्रसाद सिन्हा, इंद्रजीत सिंह डिंपल, अमित तिवारी, श्यामा द्विवेदी, मिथिलेश पांडेय, रिंकू त्रिवेदी, मनोज मिश्रा, रूपा सिंह, मंजू गुप्ता, पूर्णिमा चंद्रवंशी, राजदेव उपाध्याय, राजमणि विश्वकर्मा, सुबोध प्रकाश, निलेशचंद्रा, अविनाश वर्मा सहित कई लोग शामिल है.
गरीबों की आवाज बनूंगा : इंद्रदेव राम
मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर निगम के वार्ड नंबर एक के पार्षद प्रत्याशी इंद्रदेव राम ने जनसंपर्क अभियान चलाया.जनसंपर्क के दौरान व लोगो से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.उन्होंने कहा कि गरीब का बेटा हूं.गरीबी को बहुत नजदीक से देखा हूं. इसलिए गरीबो का दर्द भी समझता हूं.गरीबों की आवाज को बुलंद करने के उद्देश्य से चुनावी समर में कूदा हूं.अगर जनता ने मौका दिया, तो वार्ड नंबर एक को आदर्श वार्ड के रूप में विकसित करूंगा.उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जनता का अपार समर्थन मिल रहा है.जनता के आशीर्वाद से हमारी जीत पक्की है.
भाजपा प्रत्याशी ने चलाया जनसंपर्क
हुसैनाबाद : नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी रामेश्वर राम ने जनसंपर्क चलाया. इस दौरान नगर पंचायत क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी, कृष्णानगर, सैदाबाद, अमन चैन, मेहदीनगर, सिद्धनाथ नगर, बाजार रोड, हैदरनगर रोड समेत कई मुहल्लों में लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की बात कही. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद के अधूरे कार्यों को पूरा करना मेरी प्राथमिकता होगी. शहर के सभी वार्डों में विकास के कार्य हुए हैं. पूर्व जिप उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि शहर के समेकित विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी को जिताने की जरूरत है. मौके पर रामप्रवेश सिंह, अमरेंद्र अग्रवाल, ओमप्रकाश सिंह, नरेंद्र तिवारी, राजेश कुमार कर्ण, राकेश तिवारी, अनिश अग्रवाल समेत कई लोग मौजूद थे.
नगर निकाय चुनाव. आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया
गढ़वा : नगर निकाय चुनाव को लेकर गढ़वा नगरपरिषद क्षेत्र में इन दिनों सेक्टर मजिस्ट्रेटों, वीडियो सर्विलांस टीम व उड़नदस्ता आदि की टीम सक्रिय हो गयी है़ टीम की ओर से प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार, बैठकें आदि पर पैनी नजर रखी जा रही है़ इसी कड़ी में सोमवार को शहर के विभिन्न वार्डों से खड़े प्रत्याशियों के बैनर व पोस्टर जब्त किये गये है़ं इन पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है़ सेक्टर मजिस्ट्रेट राजकुमार प्रसाद ने बताया कि नियमानुसार सभी प्रत्याशियों को बैनर-पोस्टर आदि में नीचे मुद्रण संस्थान का नाम अंकित करना आवश्यक है़ लेकिन प्रत्याशी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे है़ं उन्होंने बताया कि जिनका बैनर जब्त किया गया है, उसमें अध्यक्ष पद की प्रत्याशी पिंकी केसरी, वार्ड संख्या पांच की पार्षद प्रत्याशी शबाना आजमी, वार्ड दो की प्रत्याशी शहनाज परवीन, वार्ड 18 के मो सुहैल सहित संगीता देवी, मदन मोहन गुप्ता, राजेश केसरी आदि प्रत्याशियों के नाम शामिल है़ं
हर बूथ पर तैनात रहेंगे कांग्रेस के एक-एक नेता
गढ़वा : गढ़वा व नगरऊंटारी में नगर निकाय का चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस ने एक बूथ एक नेता कार्यक्रम की रणनीति तैयार की है़ सोमवार को जिला कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सह जिला प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि दोनों शहरों की 63 बूथों पर 63 नेताओं को लगाया जा रहा है़, ताकि वे वहां अपनी पूरी शक्ति का उपयोग कर प्रत्याशी को जित दिला सके.
उन्होंने कहा कि दोनो शहरों में होल्डिंग टैक्स बढ़े हैं, लेकिन उस अनुसार सुविधायें यहां के लोगों को उपलब्ध नहीं करायी गयी है़ शहर में पानी की समस्या पर जनता त्राहिमाम कर रही है़ भाजपा केंद्र, राज्य एवं गढ़वा नगर परिषद में भी सत्ता में रही़ लेकिन उसकी प्राथमिकता शहरवासियों की समस्या को दूर करना कभी रहा ही नहीं है़ गढ़वा शहर में जिसे भाजपा ने अपना अध्यक्ष प्रत्याशी बनाया है वह भ्रष्टाचार में संलिप्त है़ ऐसे में भाजपा द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त शासन की बात करना हास्यास्पद है़ गढ़वा शहर की नालियां व गलियां दुरूस्त नहीं है़ यहां एक खेल के मैदान का भी अभाव है़ स्वास्थ्य व बिजली की सुविधा की दिशा में कभी प्रयास किया ही नहीं जा सका है़ इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी अमृत शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस कभी भी जाति व धर्म की राजनीति नहीं करती है़ लेकिन भाजपा जाति अधारित बैठक कर रही है़ इससे उसकी मंशा झलक रही है़ इस अवसर पर वरिष्ठ नेता अजय कुमार दूबे, श्रीकांत तिवारी, जिलाध्यक्ष मो आशिक अंसारी, ओबैदुल्लाहक अंसारी, रामवृक्ष यादव, प्रभात कुमार दूबे, उदयनारायण तिवारी, अध्यक्ष प्रत्याशी कमर सफदर, उपाध्यक्ष प्रत्याशी राजेश कुमार चौबे आदि उपस्थित थे.
जनता का स्नेह मिला, तो समस्या दूर कर दूंगी : मीरा देवी
गढ़वा. गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष पद की प्रत्याशी मीरा देवी ने सहिजना एवं चिनियां रोड में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया़ इस मौके पर उन्होंने लोगों से गढ़वा के विकास के नाम पर वोट मांगा़ उन्होंने कहा कि वे एक विकास की सोच व ईमानदार छवि को लेकर जनता के बीच आयी हुई है़ं जनता का स्नेह व आशीर्वाद उन्हें मिला, तो वे शहर की समस्या को दूर कर देंगी़ उन्होंने कहा कि एक बेहतर सोच नहीं रहने के कारण गढ़वा शहर का विकास रूका हुआ है़ जबकि यहां के लोग सामाजिक सोहार्द व सहयोग की भावना रखनेवाले है़ं गढ़वा शहर दो नदियों से घिरा हुआ है़ इसके बावजूद यहां पानी की समस्या बनी हुई है़ं इसी तरह उचित निबटान की व्यवस्था नहीं होने के कारण कचरा शहर में यत्रतत्र फैली रहती है़ हल्की बारीश में ही नालियों का पानी सड़कों पर फैल जाता है़ इस तरह की समस्या से निपटने के लिए उनके पास पूरा विजन है और वे इसे दूर करेंगी़ इस मौके पर भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय, मुकेश निरंजन सिन्हा,विजय सिंह, रमेश दीपक, मनोज तिवारी, अशोक पांडेय आदि उपस्थित थे़
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी