28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मेदिनीनगर नगर निगम चुनाव: मेयर व डिप्टी मेयर के एक-एक प्रत्याशी का नामांकन हुआ रद्द

नगर निगम चुनाव : मेयर के आठ और डिप्टी मेयर के 10 प्रत्याशी मैदान में 16 से 22 मार्च तक नामांकन दाखिल किया गया था मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर निगम के मेयर पद के एक प्रत्याशी कुशवाहा राधाचंद्रम और डिप्टी मेयर के प्रत्याशी शंभु साव का नामांकन रद्द हो गया है. नामांकन पत्र की जांच […]

नगर निगम चुनाव : मेयर के आठ और डिप्टी मेयर के 10 प्रत्याशी मैदान में
16 से 22 मार्च तक नामांकन दाखिल किया गया था
मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर निगम के मेयर पद के एक प्रत्याशी कुशवाहा राधाचंद्रम और डिप्टी मेयर के प्रत्याशी शंभु साव का नामांकन रद्द हो गया है.
नामांकन पत्र की जांच के दौरान दोनों के आवेदन में त्रुटि पायी गयी, जिसके बाद दोनों का नामांकन रद्द हुआ. मेदिनीनगर नगर निगम चुनाव के लिए 16 से 22 मार्च तक नामांकन दाखिल किया गया था. 23 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की गयी, जिसमें दो नामांकन रद्द हुए. शेष प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाये गये. नाम वापस लेने की आखिरी तिथि 27 मार्च है.
28 मार्च को प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का आवंटन किया जायेगा. मेयर पद के लिए जो नामांकन भरे गये थे, उसकी जांच निर्वाची पदाधिकारी अपर समाहर्ता प्रदीप प्रसाद, डिप्टी मेयर के नामांकन पत्रों की जांच अनुमंडल पदाधिकारी नंदकिशोर गुप्ता के देखरेख में संपन्न हुआ. वहीं निगम के अंतर्गत आने वाले 35 वार्डों के पार्षद पद के पांच उम्मीदवारों का नामांकन रद्द हुआ है.
जिनका नामांकन रद्द हुआ है, उसमें वार्ड संख्या एक के उषा देवी, वार्ड संख्या दो की उषा देवी, वार्ड 22 के अजय पांडेय, वार्ड 31 के रुखसाना, खुशबू देवी का नाम शामिल है. वार्ड नंबर एक व दो से उषा देवी ने नामांकन दाखिल किया था. लेकिन निर्वाचन आयोग ने उषा को ब्लैक लिस्टेड घोषित किया है. क्योंकि पिछले चुनाव का उषा ने आय व्यय का ब्योरा नहीं दिया था.
जिन प्रत्याशियों का नामांकन सही पाया गया
पद मेयर
प्रत्याशी दल
अरुणा शंकर भाजपा
मीना देवी कांग्रेस
निर्मला देवी झामुमो
नीलू सहानी राजद
कुशवाहा रानो देवी बसपा
गीता देवी झाविमो
नगमा शाहीन आजसू
पूनम सिंह निर्दलीय
पद डिप्टी मेयर
प्रत्याशी दल
राकेश सिंह उर्फ मंगल सिंह भाजपा
मनोज सिंह कांग्रेस
परमेंद्र कुमार झामुमो
विनोद कुमार सोनी बसपा
जनार्दन प्रसाद सिंह आजसू
सुरेश अग्रवाल झाविमो
रासबिहारी गुप्ता राजद
रामाकांत तिवारी निर्दलीय
जग्रनाथ सिंह निर्दलीय
मुकेश सिंह निर्दलीय
35 वार्डों के 243 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र सही
वार्ड संख्या प्रत्याशी
1 04
2 07
3 06
4 05
5 02
6 09
7 08
8 13
9 07
10 10
11 08
12 10
13 09
14 08
15 02
16 05
17 07
18 05
19 08
20 09
21 09
22 06
23 07
24 08
25 04
26 04
27 10
28 06
29 06
30 10
31 05
32 08
33 06
34 04
35 08

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें