Advertisement
मेयर पद के एक, डिप्टी मेयर के दो व वार्ड पार्षद के 35 प्रत्याशियों ने नामांकन किया
मेदिनीनगर : नगर निगम के विभिन्न पदों के चुनाव को लेकर सोमवार को मेयर पद के एक,डिप्टी मेयर पद के दो एवं वार्ड पार्षद पद के 35 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. अभ्यर्थी अपने समर्थकों के साथ नामांकन परचा दाखिल करने नवनिर्मित समाहरणालय भवन पहुंचे थे. मेयर पद के लिए बसपा प्रत्याशी कुशवाहा रानो […]
मेदिनीनगर : नगर निगम के विभिन्न पदों के चुनाव को लेकर सोमवार को मेयर पद के एक,डिप्टी मेयर पद के दो एवं वार्ड पार्षद पद के 35 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. अभ्यर्थी अपने समर्थकों के साथ नामांकन परचा दाखिल करने नवनिर्मित समाहरणालय भवन पहुंचे थे. मेयर पद के लिए बसपा प्रत्याशी कुशवाहा रानो देवी ने निर्वाची पदाधिकारी अपर समाहर्ता प्रदीप कुमार प्रसाद के समक्ष नामांकन परचा दाखिल किया.
मौके पर हुसैनाबाद के विधायकसह बसपा के प्रदेश अध्यक्ष कुशवाहा शिवपूजन मेहता, जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता,अजीत मेहता आदि मौजूद थे.
वहीं डिप्टी मेयर पद के लिए झामुमो प्रत्याशी नगर पर्षद के पूर्व अध्यक्ष परमेंद्र कुमार उर्फ बाबू एवं बसपा प्रत्याशी अधिवक्ता विनोद कुमार ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन परचा दाखिल किया. वहीं विभिन्न वार्ड के पार्षद पद के लिए प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार, एनडीसी सतीश कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी सुधीर कुमार एवं सदर सीओ शिवशंकर पांडेय के समक्ष नामांकन परचा दाखिल किया.
वार्ड पार्षद पद के िलए इन प्रत्यािशयों ने परचा भरा
निकाय चुनाव के िलए सोमवार को वार्ड पार्षद पद के िलए कई प्रत्यािशयों ने परचा दािखला िकया. जिन प्रत्यािशयों ने परचा भरा उनमें वार्ड संख्या-तीन शकुंतला देवी,
कमला देवी, वार्ड चार – योगेन्द्र पासवान, वार्ड संख्या छह- शैलेश कुमार पांडेय, रुद्र प्रताप सिंह, वार्ड सात प्रवीण चौबे, वार्ड आठ – प्रवीण प्रसाद गुप्ता, अशोक विश्वकर्मा, श्यामकिशोर मेहता, मनोज प्रकाश, अमीत कुमार, सुनील राणा, वार्ड संख्या नौ – ममता देवी, वार्ड संख्या 12- हीरामणी राम, वार्ड संख्या 13- धीरेंद्र कुमार पांडेय, मुकेश कुमार सिंह, आलोक कुमार, वार्ड संख्या 16- हीरामणी तिर्की, वार्ड संख्या -18 अखिलेश तिवारी, वार्ड संख्या 19- सुषमा कुमारी आहूजा, शिवदेवी, वार्ड संख्या 20- निरंजन प्रसाद, वार्ड संख्या 21- गायत्री देवी, वार्ड संख्या 22- कृष्ण बिहारी सिंह, वार्ड संख्या 23- धीरज राज प्रसाद, दीपक कुमार, वार्ड संख्या- 24 ममता देवी, जयश्री गुप्ता, वार्ड संख्या-25 संगीता देवी, वार्ड संख्या 26- नईमा बीबी, वार्ड संख्या 27- मुन्ना राईन, मुस्ताक शाह, वार्ड संख्या 31 – प्रमिला देवी, वार्ड संख्या 33- कुमारी देवी, वार्ड संख्या 34- कुशमंडली कुमारी का नाम शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement