24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के सत्ता में आने से बढ़ी है अराजकता : हेमंत

मेदिनीनगर : प्रतिपक्ष के नेता सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा पर राजनीतिक हमला बोलते हुए लोगों को आगाह किया है. कहा है कि देश की एकता और अखंडता को भाजपा कमजोर करने पर तुली हुई है. देश के जिन प्रांतों में भाजपा की सरकार है, वहां अराजकता बढ़ी है. देश के […]

मेदिनीनगर : प्रतिपक्ष के नेता सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा पर राजनीतिक हमला बोलते हुए लोगों को आगाह किया है. कहा है कि देश की एकता और अखंडता को भाजपा कमजोर करने पर तुली हुई है. देश के जिन प्रांतों में भाजपा की सरकार है, वहां अराजकता बढ़ी है. देश के अंदर जो हालात बने हैं, उसे देखकर यह लगता है कि स्थिति यही रही तो 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले देश में गृह युद्ध की नौबत आ जायेगी. इसलिए यह जरूरी है कि लोकतंत्र पसंद लोग अभी से ही भाजपा के नापाक इरादों को ध्वस्त करने के लिए सक्रियता के साथ काम करें.

लोकतंत्र व शांति पसंद लोग ही बदलाव ला सकते हैं. भाजपा को सबक सिखाने का कोई भी मौका न छोड़े. क्योंकि जन भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना भाजपा की फितरत है. यह व्यापारियों की पार्टी है. इसलिए सिर्फ व्यापारियों के बारे में सोचती है. इसके चिंता के केंद्र में आम आदमी नहीं है. बल्कि कुछ बड़े व्यापारी है. इसलिए आमजनों को चुनना उसे चाहिए, जो उसके साथ हमेशा खड़ा रहे. गुरुवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री श्री सोरेन मेदिनीनगर के शिवाजी मैदान में पार्टी द्वारा आयोजित मिलन समारोह में बोल रहे थे. इसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा ने की. संचालन मनउव्वर जमां खान ने किया. इस समारोह में नगर पर्षद के उपाध्यक्ष परमेंद्र कुमार उर्फ बाबू ने झामुमो का दामन थामा.
समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि राज्य में असुरक्षा का माहौल है. राज्य की राजधानी रांची में अपराध का ग्राफ बढ़ा है. गांवों में उग्रवाद उन्मूलन के नाम पर फरजी मुठभेड़ हो रहा है. फरजी मुठभेड़ में निर्दोष मारे जा रहे हैं. चाहे बकोरिया कांड का मामला हो या फिर गिरिडीह का मुठभेड़ हो. सभी फरजी तरीके से हुए है. सरकार केवल अपना पीठ थपथपा रही है. उन्होंने कहा कि गरीबों की कमाई बैंक में जमा है और बैंक के पैसे बड़े व्यवसायी गबन कर विदेश चले जा रहे है. उन्होंने कहा कि नैतिकता के दुहाई देने वाली भाजपा सत्ता के लिए किसी स्तर तक गिर सकती है. क्योंकि सत्ता की भूख से भाजपा बेचैन है.
सत्ता में आने के बाद भाजपा के कार्यकर्ता उन्मादी हो गये है. इसलिए लहर पर सवार भाजपा के भ्रम को तोड़ने के लिए आमजनों को सक्रिय रूप से कार्य करना होगा.मौके पर केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य सह डालटनगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी संजीव कुमार तिवारी, गढ़वा जिलाध्यक्ष विनोद तिवारी, मुन्ना सिन्हा, कन्हैया चौबे, रवींद्र प्रसाद, कमाल खा, एकबाल अहमद, वीरेंद्र पासवान, वशिष्ठ सिंह,सुमित्रा पासवान, केएन कुमार, देवेंद्र तिवारी,रोहित सिंह सहित कई लोग मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष सुधाकर पांडेय ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें