Advertisement
प्राथमिकता के आधार पर करें कार्यों का निष्पादन
मेदिनीनगर : पलामू में पड़ रहे कड़ाके की ठंड व शीतलहर को देखते हुए जिला मुख्यालय के साथ-साथ प्रखंड मुख्यालयो में भी चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है. सोमवार को पलामू के उपायुक्त अमीत कुमार ने वर्ष-2018 की पहली समीक्षा बैठक में बिंदुवार योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान […]
मेदिनीनगर : पलामू में पड़ रहे कड़ाके की ठंड व शीतलहर को देखते हुए जिला मुख्यालय के साथ-साथ प्रखंड मुख्यालयो में भी चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है. सोमवार को पलामू के उपायुक्त अमीत कुमार ने वर्ष-2018 की पहली समीक्षा बैठक में बिंदुवार योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान वित्त वर्ष-2017-18 में पलामू के लिए स्वीकृत 14 हजार 861 आवास निर्माण के भौतिक एवं वित्तीय प्रगति कीसमीक्षा की.
इस दौरान यह बताया गया कि इस योजना के तहत पाटन में 1073, सतबरवा में 637, पांकी में 931, नौडीहाबाजार में 342, मोहम्मदगंज में 428, छत्तरपुर में 1336, पड़वा में 167, नावाबाजार में 292, हरिहरगंज में 1189, हुसैनाबाद में 1237, मनातु में 1280, हैदरनगर में 606, बिश्रामपुर में 157, तरहसी में 771, पीपरा में 275, पाण्डु में 210, रामगढ़ में 365, उटारी रोड में 551, लेस्लीगंज में 1599 तथा सदर प्रखण्ड में 458 प्रधानमंत्री आवास योजना का निर्माण होना है.
बैठक में डीसी श्री कुमार ने कहा कि जिन आवास के लाभुकों कोतीसरी किस्त की राशि का भुगतान कर दिया गया है. वैसे आवास 15 से 30 जनवरी के बीच पूरा कर लिया जाये. आवास पूरा होने के बाद ही चौथे किस्त की राशि का आवंटन किया जाये. बैठक में डीसी श्री कुमार ने कहा कि 2016-17 के लंबित आवासों के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी सक्रियता के साथ काम करें. इसके लिए सभी बीडीओ को प्रखंड स्तर पर कैंप लगाने को कहा गया.
इसके अलावा कहा गया कि आवास योजना को लेकर जो प्राथमिकता सूची तैयार की गयी है, उसे 48 घंटों के अंदर प्रखंड व पंचायत मुख्यालय में प्रदर्शित किया जाये, ताकि लोगों को जानकारी हो सके. बताया गया कि पलामू जिले के वेबसाइट पर 24240 लाभुकों की प्राथमिकता सूची को अपलोड करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में डीसी श्री कुमार ने कहा कि जो पंचायत सचिवालय का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है, उसमें बिजली, पानी के साथ-साथ इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध हो, इसे भी सुनिश्चित किया जाये. इसके साथ जिन पंचायत सचिवालयों में जनवितरण प्रणाली की दुकान शिफ्ट की गयी है, उसकी सूची के प्रकाशन के लिए कहा गया है.बैठक में स्वच्छता अभियान की भी समीक्षा की गयी.
कहा गया कि जो लक्ष्य का निर्धारण किया गया है, उस लक्ष्य की प्राप्ति हो, इसके लिए सभी सक्रियता के साथ काम करें. डीसी श्री कुमार ने कहा कि संपूर्ण स्वच्छता अभियान का मतलब सिर्फ शौचालय का निर्माण कराना नहीं, बल्कि लोग शौचालय का उपयोग करें, इसके लिए भी जागरूक करना है.
बैठक में जिले में वित्तीय वर्ष 2008-09 में स्वीकृत लहर बंजारी, मुरमा कला, तेन्दुईं, भलमन्वा, बरकण्डा, खासीदाग, जमुने, लल्लहे, हुटाईं, केल्वा पंचायत भवनों के पंचायत सचिवालय का निर्माण लंबे समय से लंबित रहने के कारणों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान यह बात उभर कर सामने आयी की इन पंचायत सचिवालयों के निर्माण के लिए संशोधित प्राक्कलन स्वीकृति के लिए भेजा गया है. यह जानकारी डीपीआरओ देवेंद्रनाथ भादुड़ी ने दी.
िबरसा मुंडा आवास योजना की समीक्षा
बैठक में उपायुक्त श्री कुमार ने बिरसा मुंडा आवास योजना की भी समीक्षा की. समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि पाटन, मनातु, पांकी व छत्तरपुर प्रखंड में जिन लाभुकों के नाम आवास का आवंटन किया गया है, वैसे लोगों को प्रथम किस्त की राशि का भुगतान कर दिया गया है. वित्त वर्ष के अंत तक आवास का निर्माण कराकर गृह प्रवेश कराने का निर्देश दिया गया
बैठक में ये थे शामिल
बैठक में डीडीसी सुशांत गौरव, प्रशिक्षु आइएएस चंदन कुमार, निदेशक हैदर अली, एसडीओ नंदकिशोर गुप्ता, राजेश प्रजापति, बैंक प्रबंधक पुलिंन मित्रा, डीपीआरओ देवेन्द्र नाथ भादुड़ी, जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार, अरबिन्द कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement